Dhanbad : धनसार थाना क्षेत्र के बरमसिया कृष्णा नगर स्थित विकास कुमार महतो के घर का ताला तोड़कर चोरों ने नकद छह रुपए की चोरी कर ली. घटना बुधवार रात की है. विकास कुमार महतो की पत्नी आशा देवी ने धनसार थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस मुहल्ले में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पीड़िता का कहना है कि डेढ़ माह पहले से पूरा परिवार मनईटाड़ में भाड़े के मकान में रह रहा था. 15 दिसंबर 2023 को ही पूरा परिवार नए घर में शिफ्ट हुआ था. पति बुधवार को रांगांटांड स्थित दुकान गए थे, जबकि वह एक रिश्तेदार को छोड़ने रेलवे स्टेशन गई थी. लौटने में थोड़ी देर हो गई. रात करीब आठ बजे घर वापस आई, तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और घर का सामान बिखरा पड़ा है. जब आलमारी देखी, तो उसमें रखे नकद छह लाख रुपये गायब थे. इसके बाद धनसार पुलिस को सूचना दी. विकास की धनबाद के रांगाटाड़ में गिफ्ट की दुकान है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-forest-department-driver-died-in-an-accident-in-tundi-villagers-blocked-the-road-for-6-hours/">धनबाद
: टुंडी में दुर्घटना में वन विभाग के चालक की मौत, ग्रामीणों ने 6 घंटे जाम रखी सड़क [wpse_comments_template]

धनबाद : बरमसिया में घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी
