Search

धनबाद:   होली में नहीं होगी पानी की किल्लत, जलापूर्ति विभाग ने कसी कमर

Dhanbad : होली में पानी की किल्लत नहीं होगी, जलापूर्ति विभाग व्यवस्था दुरुस्त करने में भिड़ा हुआ है. पाइप लाइन लीकेज और अन्य खराबियों को सुधारने का काम शुरू कर दिया गया है. पिछले दिनों मीटिंग में होली को देखते हुए शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति पर विशेष जोर दिया गया था. पिछले 2 वर्षों से कोरोना की मार झेल रहे लोगों में इस साल काफी उल्लास है. लोग जमकर होली खेलने की तैयारी में जुटे हैं. पाएंगे. पानी की समस्या भी अब दूर हो चुकी है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के आला अधिकारी पानी की किल्लत दूर करने पर ध्यान दे रहे हैं.

      बैठक में सुबह-शाम जलापूर्ति का फैसला

बीते दिन की बैठक में तमाम पदाधिकारियों ने निर्णय लिया था कि इस वर्ष होली में पानी की किल्लत नहीं हो, ऐसी व्यवस्था की जाए. ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता भीख राम भगत ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में कतरास की वार्ड संख्या 1 और वार्ड संख्या 3 में होली के दिन सुबह-शाम जलापूर्ति की जाएगी. ग्रामीण क्षेत्रों में भी जलापूर्ति पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. साथ ही हैंडपंप की मरम्मत के लिए गाड़ियां लगातार उन क्षेत्रों का भ्रमण कर खराब हैंडपंपों की मरम्मत में जुटी हैं.

    शहरी क्षेत्रों में भी होगी सामान्य जलापूर्ति

धनबाद वासियों को होली पर भरपूर पानी देने के लिए विभाग चाक चौबंद बंदोबस्त करने में जुटा हुआ है. जल विभाग ने भी हैंडपंप और लीकेज को तेजी से सुधारने का काम शुरू कर दिया है. शहरी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता मनीष कुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में भी सामान्य जलापूर्ति की जाएगी. कहा उनके पास पानी की थोड़ी कमी है. इसलिए सुबह-शाम पानी नहीं दे सकते, फिर भी कोशिश रहेगी कि होली के दिन पानी की कमी ना हो.

    होली में बढ़ जाती है पांच गुना खपत

होली के दिन पानी की खपत सामान्य दिनों से पांच गुना अधिक हो जाती है. सामान्य दिनों में करीब 1485 लाख लीटर पानी की खपत होती है, जबकि होली पर यह 6900 लाख लीटर तक पहुंच जाती है.

     तैयारियों में जुटा जल विभाग

शहर में जगह-जगह पाइप लाइन की मरम्मत की जा रही है. होली के लिए जल संस्थान पूरी तैयारी कर रहा है. यदि किसी के मोहल्ले में लीकेज की समस्या है तो जल विभाग को सूचना दें,  तुरंत दुरुस्त कर दिया जाएगा. होली पर यदि कहीं पानी की किल्लत हुई, तो विभाग की ओर से टैंकर भेजे जाएंगे. यह भी पढ़ें :  धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-hiva-owners-asked-for-outstanding-money-then-company-officials-scrambled/">धनबाद

: हाइवा मालिकों ने मांगा बकाया पैसा तो कंपनी के अधिकारी ने की हाथापाई [wpse_comments_template]    
Follow us on WhatsApp