Dhanbad : धनबाद के दामोदरपुर की अन्नपूर्णा कॉलोनी में रविवार की देर रात चोरों ने बंद घर को निशाना बनाया. चोरों ने आरएसपी कॉलेज झरिया के एकाउंटेंट जय दत्ता के घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए की संपत्ति पर हाथ साफ किया. घटना के समय जय दत्ता अपने परिवार के साथ शादी समारोह में भाग लेने गए हुए थे. पड़ोसी मिंटू कुमार मोदक ने उन्हें फोन कर घटना की जानकारी दी. गृहस्वामी के अनुसार, चोर नकदी समेत तीन लाख रुपए के आभूषण ले गए हैं. सूचना पाकर सदर थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. पड़ोसी नवनीत कुमार ने बताया कि इलाके में आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं. चोर ज्यादातर बंद घरों को निशाना बना रहे हैं. इलाके में पुलिस की गश्ती नहीं के बराबर है, जिससे चारों का मनोबल बढ़ा हुआ है. यह भी पढ़ें : लोकसभा">https://lagatar.in/india-component-party-meeting-on-june-1-before-lok-sabha-election-results-election-results-will-be-discussed/">लोकसभा
चुनाव के नतीजों से पहले एक जून को INDIA घटक दल की बैठक, चुनाव परिणामों पर होगी चर्चा [wpse_comments_template]

धनबाद : दामोदरपुर में बंद घर का ताला तोड़ लाखों की संपत्ति ले उड़े चोर
