Nirsa : निरसा थाना क्षेत्र के मुगमा स्टेशन रोड स्थित रामेश्वर ज्वेलर्स दुकान में शुक्रवार की रात चोरी हो गई. चोर करीब तीन लाख रुपए के जेवरात लेकर भाग निकले. शनिवार की सुबह करीब 6:00 बजे घर मालिक ने दुकानदार को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही दुकानदार दौड़े-दौड़े दुकान पहुंचा. दुकानदार रामेश्वर ठाकुर ने बताया कि करीब 2.50 किलो चांदी, 10 से 12 ग्राम सोना सहित कुल ढाई से 3 लाख के गहनों की चोरी हुई है. घटना के बाद से दुकानदार काफी भयभीत है. उसकी सूचना पर सुबह 9:30 बजे पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी लेकर चली गई. यह भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/assets-of-20-re-elected-jharkhand-mlas-increased-by-100-to-2000-percent/">झारखंड
के दोबारा निर्वाचित 20 विधायकों की संपत्ति 100 से 2000 प्रतिशत तक बढ़ी [wpse_comments_template]

धनबाद : मुगमा की ज्वेलर्स दुकान से लाखों के आभूषण ले भागे चोर
