Dhanbad : धनबाद की डीसी माधवी मिश्रा ने शुक्रवार को अपने के कार्यालय में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं. जनता दरबार में धनबाद शहर सहित जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे. डीसी ने बारी-बारी से सबकी बातें सुनीं. कई लोगों की समस्याओं का ऑन स्पॉट समाधान भी किया. एसएनएमएमसीएच में कार्यरत एक एएनएम ने डीसी को बताया कि वह विगत 8 महीने से अस्पताल में कार्यरत है. वहां की एक सीनियर सिस्टर धमका कर उससे घर का काम करवाती है. जब उसने घर का काम करने से मना किया, तो सीनियर सिस्टर उसे नौकरी से निकाल देने की बार-बार धमकी देती है. मामले पर संज्ञान लेते हुए डीसी ने एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक से फोन पर बात की और त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही पीड़ित एएनएम को को सोमवार को अधीक्षक से मिलने को कहा.
जनता दरबार में आई एक महिला ने डीसी को बताया कि उसके पति की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो गई थी. दुर्घटना की प्राथमिकी भी दर्ज हुई और शव का पोस्टमार्टम भी हुआ. लेकिन अब तक पति का मृत्यु प्रमाणपत्र जारी नहीं हुआ है. डीसी ने महिला को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही मृत्यु प्रमाणपत्र मिल जाएगा. जनता दरबार में जमीन का अतिक्रमण, पुश्तैनी जमीन पर जबरन सड़क बनाने, छात्रवृत्ति नहीं मिलने, सरकारी जमीन का अतिक्रमण, पंजी 2 में नाम दर्ज नहीं होने, बेदखल करने के बाद भी पुत्र द्वारा माता-पिता को प्रताड़ित करने, चिकित्सा के लिए सहायता उपलब्ध कराने सहित अन्य शिकायतें लेकर लोग पहंचे थे. उपायुक्त ने सभी आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों के पास अग्रसारित करते हुए त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया.
यह भी पढ़ें : जमीयत उलेमा ए हिंद ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की, बुलडोजर कार्रवाई पर रोक लगाने की गुहार
Leave a Reply