तीनों आरोपी मुंगेर के रहने वाले, मोबाइल लोकेशन से मिला सुराग
Dhanbad : बीसीसीएल के सेवानिवृत जीएम एके दत्ता से करीब 10 लाख रुपए की ठगी मामले में साइबर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी बिहार मुंगेर के अलग-अलग स्थानों के रहने वाले हैं. पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद कर लिया है. आरोपियों में कांड में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली है. ज्ञात हो कि साइबर ठगों ने पूर्व जीएम को फोन कर कहा था कि ऑनलाइन बैंकिंग के लिए 42 हजार रुपए का चार्ज उन पर है. बैंक की एक स्कीम है, जिससे ये चार्ज माफ हो जाएगा. साइबर ठगों ने पूर्व जीएम को झांसे में लेकर उनसे 9 लाख 95 हजार रुपए की ठगी कर ली थी. इस मामले को लेकर ग्रामीण एसपी ने एक टीम गठित की थी. अनुसंधान में मिले साक्ष्यों और मोबाइल लोकेशन के आधार पर टीम मुंगेर गई थी. कासिम बाजार से गुलशन कुमार, बेटवान बाजार से गौरव कुमार और बेलन बाजार से आदित्य कुमार को दबोच लिया. तीनों के पास से मोबाइल, पासबुक, क्रेडिट कार्ड समेत अन्य सामान जब्त किए गए हैं. पुलिस ने तीनों को मंगलवार को जेल भेज दिया.
यह भी पढ़ें : ईडी नहीं साबित कर सकी छत्तीसगढ़ के 2000 करोड़ का शराब घोटाला
Leave a Reply