Search

धनबाद: गोलगप्पा बेचने वाले पिता पुत्र की टाइगर पुलिस के जवानों ने की पिटाई

Dhanbad: झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बाटा मोड़ के पास टाइगर पुलिस के जवानों ने सोमवार की रात गोलगप्पा बेचने वाले पिता पुत्र की जमकर पिटाई कर दी. पुलिस के जवानों गोलगप्पा बेचने वाले के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार करते हुए थाने ले गये. बताया जा रहा है कि कोरोना गाइडलाइन के अनुसार रात के 8 बजे गोलगप्पा बेचना बंद कर ठेला लेकर अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान टाइगर पुलिस के जवानों ने इनकी पिटाई कर दी. इधर पीड़ित के परिजन थाना पहुँच कर थाना प्रभारी से न्याय की गुहार लगा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand">https://lagatar.in/jharkhand-news-evening-news-diary-after-delhi-strict-lockdown-order-in-five-cities-of-up-people-of-ranchi-are-not-getting-water-country-on-the-verge-of-bankruptcy/52120/">Jharkhand

News | शाम की न्यूज डायरी | 19 April | दिल्ली के बाद यूपी के पांच शहरों में सख्त लॉकडाउन | रांची के लोगों को नहीं मिल रहा पानी | देश दिवालिया होने के कागार पर | इसके अलावा भी 14 खबरें व वीडियो

पीड़ित की पत्नी का पुलिस पर आरोप

वहीं इस घटना को लेकर पीड़ित की पत्नी की माने तो पति और पुत्र घूम घूम कर गोलगप्पा बेच कर किसी तरह परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं. सोमवार को भी दोनों गोलगप्पा का ठेला लेकर निकले थे. और रात के 8 बजे ठेला लेकर घर आ रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने इनकी पिटाई कर दी. जिसमें पति का हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया. पीड़ित का कहना है कि एक तरफ हमारी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. और उपर से पुलिस उनपर अत्याचार कर रही है.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand">https://lagatar.in/jharkhand-news-afternoon-news-diary-19-april-people-are-putting-lockdown-on-themselves-opinion-evidence-of-dead-system-more-10-big-news-and-videos/51956/">Jharkhand

News  |दोपहर की न्यूज डायरी- 19 April | लोग खुद लगा रहे लॉकडाउन | दिल्ली में लॉकडाउन| Opinion – मर चुके सिस्टम का सबूत | और भी 10 बड़ी खबरें व वीडियो

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp