Search

धनबाद : पकड़ाते ही हाथ जोड़ने लगे टोटो चालक, दर्जनों का कटा चालान

टोटो चालकों के खिलाफ यातायात विभाग ने चलाया अभियान

Dhanbad : धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर मंगलवार को यातायात विभाग ने टोटो चालकों के खिलाफ विशेष जांच अभियान चलाया. इसमें दर्जनों टोटो चालकों का चालान काटा गया. उक्त अभियान यातायात डीएसपी अरविंद कुमार सिंह के निर्देश पर चलाया गया है. इस संबंध में ट्रैफिक विभाग के पदाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद मेहता ने बताया कि शहर में आए दिन टोटो चालकों की मनमानी बढ़ती जा रही है. अनाधिकार क्षेत्र में भी टोटो चालक बेखाैफ होकर प्रवेश कर जाते हैं. जिससे कई स्थानों पर जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. लोगों को जाम से निजात दिलाने में यातायात विभाग को घंटों लग जाते हैं. इसे देखते हुए यातायात डीएसपी अरविंद कुमार सिंह ने धनबाद के रणधीर वर्मा चौक से डीआरएम चौक तक कुछ दिन पूर्व टोटो परिचालन पर पूरी तरह रोक लगा दी थी. इसकी जानकारी यातायात विभाग द्वारा कई बार जांच अभियान के दौरान टोटो चालकों को दी गई. बावजूद इसके टोटो चालकों की मनमानी पर रोक नहीं लगी. वे लगातार अनाधिकार क्षेत्र में प्रवेश करते रहे, तब मंगलवार को टोटो चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया. जिसमें दर्जनों टोटो चालकों के चालान काटे गए. साथ ही उन्हें सख्त हिदायत भी दी गई कि वह अनाधिकार क्षेत्र में प्रवेश नहीं करें. यातायात डीएसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि यह निर्णय धनबाद वासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए ली गई है.

हाथ जोड़ लगाते रहे गुहार

अभियान के दौरान पकड़े गये टोटो के चालक पुलिस से हाथ जोड़कर छोड़ देने की गुहार लगाते नजर आये. कहा कि साहब इस बार छोड़ दीजिए अगली बार से अनाधिकृत क्षेत्र में नहीं आएंगे. 200-400 बड़ी मुश्किल से कमाते हैं फाइन कहां से भरेंगे. इसे भी पढ़ें : रांची:">https://lagatar.in/ranchi-acb-arrested-ci-and-amin-who-demanded-bribe-in-the-name-of-offering-plot-in-register-2/">रांची:

पंजी 2 में प्लॉट चढ़ाने के नाम पर घूस मांगने वाले CI और अमीन को ACB ने किया गिरफ्तार
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp