Search

धनबाद : टुंडी विधायक मथुरा महतो ने बिरहोरों संग मनाया नववर्ष

Topchanchi : टुंडी के विधायक मथुरा प्रसाद महतो नए साल पर सोमवार को प्रशासनिक अमला के साथ चलकरी पहुंचे. यहां आदिम जनजाति बिरहोरों के साथ उन्होंने पिकनिक मनाकर खुशियां बांटीं. बिरहोर समाज के पुरुषों और महिलाओं ने विधायक का पारंपरिक तरिके से स्वागत किया. डीजे की धुन पर बिरहोर बच्चे थिरकते हुए नजर आए. विधायक ने बिरहोर समुदाय के लोगों के बीच वस्त्र,  कंबल और बच्चों के बीच पठन और खेलकूद की समाग्री का वितरण किया. उनके साथ भोजन भी किया. ज्ञात हो कि नववर्ष के मौके पर हर वर्ष बिरहोर समुदाय के लोग झुंड बनाकर तोपचांची झील जाते थे और वहां दूर-दराज से पिकनिक मनाने आए लोगों से मांग कर भोजन करते थे. इसे देखते हुए विधायक ने उनके गांव में ही पिकनिक का आयोजन शुरू कर दिया था. गांव में पिकनिक की व्यवस्था होने के बाद से बिरहोरों को भोजन के लिए किसी के आगे हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ती है. विधायक ने कहा कि जहां एक  ओर सभी लोग एकत्रित होकर नववर्ष का आनंद उठाते थे, वहीं दूसरी ओर बिरहोर समुदाय के लोग अपने आप को समाज से अलग समझ रहे थे. यह उन्हें समाज से जोड़ने और खुशी में उन्हें भी शामिल करने की एक कोशिश है. मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक भूतनाथ रजवार, बीडीओ फणीश्वर रजवार, अंचलाधिकारी संजय कुमार सिंह, हरिहरपुर थाना प्रभारी बिनोद कुमार, तोपचांची थाना प्रभारी जयराम प्रसाद, आरपीएफ इंस्पेक्टर एस के झा, प्रमुख आनंद महतो, सरिता देवी, जगदीश चौधरी, पवन महतो, परितोष महतो आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-iit-ism-becomes-champion-of-robofest-gujarat-3-0/">धनबाद

: आईआईटी-आईएसएम बना रोबोफेस्ट गुजरात 3.0 का चैंपियन 
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp