Search

धनबाद : जाम की समस्या से निजात के लिए ट्विटर अभियान

Dhanbad : गौशाला पुल, कतरास में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए मैं हूं धनबाद समूह ने 10 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ट्विटर अभियान चलाया . इसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर योगदान दिया. ईस्ट सेंट्रल रेलवे, हाजीपुर के डीआरएम एवं रेल सेवा भारत सरकार के ऑफिशियल टि्वटर हैंडल तक ने इस संबंध में संज्ञान लिया.

गया पुल की समस्या जटिल है

समूह के सदस्यों ने बताया कि धनबाद में गया पुल की समस्या जटिल है, इस समस्या के संबंध में धनबाद के युवाओं की आवाज मंत्री नितिन गडकरी तक भी पहुंची थी .उन्होंने सड़क सुरक्षा परिषद के सदस्य रविंद्र तिवारी को धनबाद भेजा था, जिनके द्वारा निर्देश दिया गया कि गौशाला पुल का कार्य समाप्त होने के बाद ही गया पुल का कार्य प्रारंभ हो पाएगा. जिसके बाद मैं हूं धनबाद समूह ने धनबाद के विधायक राज सिन्हा और सांसद पी एन सिंह से मुलाकात की . जानकारी मिली कि रेलवे द्वारा ब्लॉक नहीं दिए जाने के कारण नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया कार्य पूरा नहीं कर पा रही है . रेलवे से नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया को क्लीयरेंस दिलवाने के लिए 10 जनवरी को ट्विटर कैंपेन रखा गया था . यह">https://lagatar.in/denulm-scheme-failed-unemployed-are-not-getting-employment/">यह

भी पढें : शहरी आजीविका मिशन फेल, बेरोजगरों को नहीं मिल रहा रोजगार   [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp