गोशाला ओपी में शिकायत, दोषियों पर कार्रवाई की मांग
Sindri : सिंदरी के गोशाला ओपी अंतर्गत कांड्रा में 23 जून को सड़क किनारे खड़े विशालकाय नीम का पेड़ अवैध ढंग से काटने पर दो पक्ष आपस मे भिड़ गए. जमकर मारपीट भी हुई. इस संबंध में शक्तिपद महतो ने गोशाला ओपी में लिखित शिकायत देकर संजय महतो, दिलीप महतो, रंजीत महतो, विकाश महतो व आदेश महतो पर अवैध ढंग से पेड़ काटने का आरोप लगाते हुए कहा कि मना करने पर उनलोगों ने मारपीट भी की. उन्होंने पुलिस से दोशियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को भी दी है. इधर, गोशाला ओपी प्रभारी विकास कुमार महतो ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : सिटी सेंटर के पास पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान, वसूला जुर्माना
Leave a Reply