Dhanbad : रिश्ते को शर्मसार करते हुए कलयुगी चाचा ने अपनी ही भतीजी से शादी रचा ली है . मामला धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि सरायढेला थाना के लोहार कुल्ली निवासी चाचा सुमित मंडल ने चोरी चुपके धनबाद के खंडेश्वरी मंदिर में अपनी भतीजी से विवाह रचा लिया. शादी करने के बाद सुमित ने कोर्ट से वनडे मैरिज सर्टिफिकेट यानी बांड के आधार पर शादी भी कर ली. इसके बाद दोनों ने महिला थाना में सरेंडर कर दिया और साथ रहने की गुहार लगाई.
मीडिया को जानकारी देते हुए महिला थाना प्रभारी विशाखा कुमारी ने बताया कि दोनों चाचा भतीजी एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं. पिछले कई माह से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. हालांकि घरवालों को उसकी भनक तक नहीं लगी. इसी बीच दोनों ने मंगलवार को घर से भाग कर खड़ेश्वरी मंदिर में शादी रचा ली. बुधवार को जब मंडल परिवार का चाचा भतीजी दांपत्य जोड़ा घर पहुंचा तो परिवार वालों ने विरोध शुरू कर दिया और मारपीट तक हुई. फिर चाचा भतीजी महिला थाना पहुंचे और सुरक्षा की गुहार लगाई.
महिला थाना प्रभारी विशाखा कुमारी ने बताया कि रिश्ते को शर्मसार कर देने वाले इन दोनों चाचा भतीजी की शादी से सिर्फ लड़की पक्ष को एतराज है, लड़के पक्ष के परिवार वाले शादी को हंसी खुशी मंजूरी दे रहे हैं. क्योंकि प्रेमी प्रेमिका दोनों बालिग हैं. इस आधार पर लड़की ने अपने पति के साथ ही रहने की इच्छा जताई और उन्हें थाना में एक बांड भरवा कर छोड़ दिया गया.
यह भी पढ़ें : धनबाद : महिला ने किया हंगामा, घबराए पुलिसकर्मी ने बंद किया थाने का द्वार
[wpse_comments_template]