Search

धनबाद : कतरास में ग्रामीण व आउटसोर्सिंग समर्थक आमने-सामने, पथराव

गोली-बम चलाने का आरोप, गुस्साए ग्रामीणों ने की सड़क जाम

Katras : धनबाद जिले के कतरास स्थित जोगता 15 नंबर बस्ती मैदान के समीप बुधवार को ग्रामीणों ने ओबी डंपिंग को लेकर हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी का विरोध कर दिया. इस दौरान दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी हुई. वहीं, आउटसोर्सिंग समर्थकों की ओर से फाइरिंग व बमबाजी की बात कही जा रही है. हालांकि, इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. आक्रोशित ग्रामीण जोगता थाना पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी. इसके बाद जोगता मोड़ पर सिजुआ-भेलाटांड़ मोड़ मार्ग को बेंच व बांस लगा कर जाम कर दिया. आसपास की की दुकानें भी बंद करा दी गईं. ग्रामीण बीसीसीएल प्रबंधन और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. सड़क जाम होने से आवागमन ठप हो गया. करीब एक घंटे के बाद जोगता, और लोयाबाद थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया.

प्रबंधन का इरादा लोगों को तंग करना नहीं : पीओ

विधायक प्रतिनिधि रामेश्वर राम  और ग्रामीण गोविंद चौहान व विजय श्रीवास्तव ने कहा कि जब तक मैदान में ओबी की डंपिंग बंद नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा. कनकनी कोलियरी के पीओ नारायण प्रसाद ने बताया कि हमलोगों का इरादा आमलोगों को तंग करना नहीं है. देर शाम केंदुआडीह इंस्पेक्टर संजीव कुमार तिवारी की अगुवाई में प्रबंधन ओर ग्रामीणों के बीच वार्ता हुई. करीब एक घंटे चली वार्ता में कोई सहमति नहीं बन सकी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/railway-contractor-has-been-occupying-the-no-parking-zone-of-dhanbad-station-for-25-years827659-2///">धनबाद

स्टेशन के नो पार्किंग जोन में रेलवे ठेकेदार का 25 वर्षों से कब्जा
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp