
धनबाद : लोयाबाद में वज्रपात से महिला की मौत, दो जख्मी

Putki : लोयाबाद कोक प्लांट ऊपर धौड़ा में मंगलवार की शाम करीब सात बजे वज्रपात होने एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं घायल हो गई हैं. एक ही परिवार की तीनों महिलाएं (रिश्ते में गोतिनी) शौच के लिए मुहल्ले के निकट फुटबॉल मैदान की ओर जा रही थीं. तभी तेज गरज के साथ बिजली चमकी, जिसकी चपेट में तीनों आ गईं. घटना में लालमोहन पासवान की पत्नी बुरी तरह झुलसकर जख्मी हो गई. दो अन्य घायलों में ईश्वर पासवान व दिनेश पासवान की पत्नी हैं. गंभीर रूप से जख्मी लालमोहन पासवान की पत्नी को बेहोशी की हालत में एसएनएमएमसीएच धनबाद ले जाया गया, लेकिन रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई. अस्पताल के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. [wpse_comments_template]