डीसी ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को किया रवाना
Dhanbad : सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कराने और इसके प्रति आमलोगों को जागरूक करने के लिए एक महीने तक चलने वाले सड़क सुरक्षा अभियान की शुरुआत मंगलवार को हुई. डीसी वरुण रंजन ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. डीसी ने बताया कि जागरूकता रथ पूरे एक महीने तक जिले भर में घूमकर लोगों को जागरूक करेगा. प्रशासन की सख्ती से हीट एंड रन मामले में प्रभावितों को मुआवजा मिले हैं और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है. मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार, ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार, डीपीआरओ सहित सड़क सुरक्षा की टीम मौजूद थी. डीटीओ ने बताया कि महीने भर चलने वाले जागरूकता अभियान में रथ ग्रामीण इलाकों में भी जाकर लोगों को जागरूक करेगा. वहीं, सड़क सुरक्षा की टीम नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करेगी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-car-of-devotees-returning-from-gangasagar-meets-with-accident-woman-dies/">धनबाद: गंगासागर से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, महिला की मौत [wpse_comments_template]