Search

धनबाद : पुरानी रंजिश में युवक को लाठी-डंडे से पीटकर किया लहूलुहान समेत 2 खबरें

Dhansar (Dhanbad) : बैंकमोड़ थाना क्षेत्र के तेतुलतल्ला ग्राउंड के पास बुधवार की सुबह करीब एक दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने गांधी रोड निवासी युवक अजय रजक को लाठी-डंडे से पीटकर लहूलुहान कर दिया.  स्थानीय लोगों ने अजय को बेहोशी की हालत में जोड़ाफाटक रोड स्थित नर्सिंग होम पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे एसएनएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया. मारपीट व हो-हल्ला से वहां सब्जी खरीद रहे लोगों में भगदड़ मच गई. दुकानदारों ने इसकी सूचना बैक मोड़ थाना पुलिस को दी. वारदात की वजह पुरानी रंजिश बतायी जा रही है. अजय के घरवालों ने बताया कि पिछले 27 मार्च को गांधी रोड हल्दीपट्टी में अजय का दोस्त सुधांशु घर बना रहा था. कुछ लोगों ने घर का निर्माण रोक दिया था. इस विवाद के बाद मारपीट हुई थी. उस वक्त भी विरोधी गुट के लोगों ने अजय की पिटाई की थी. उस वक्त दोनों पक्षों ने धनसार थाने में शिकायत की थी. पर धनसार पुलिस ने एक पक्ष की ओर से मामला दर्ज किया और अजय के दोस्त सुधांशु की शिकायत के बाद सनहा कर दिया. आरोप है कि अगर पुलिस दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई करती तो यह घटना नहीं घटती. बुधवार की सुबह अजय सब्जी लेने पुराना बाजार गया था. वहां पहले से घात लगाए परमानंद यादव सहित एक दर्जन लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी.

अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार, जेल भेजा गया

Dhansar (Dhanbad) : धनसार थाने की पुलिस ने बुधवार को अवैध शराब के खिलाफ अनुग्रह नगर व बेरा में अभियान चलाया. इस दौरान बेरा से दीपक चौहान के घर छापेमारी कर नौ बोतल बियर और अनुग्रह नगर के रंजीत कुमार वर्णवाल की दुकान में छापेमारी कर बियर की 12 बोतले जब्त की. दीपक के घर से उसकी बाइक भी बरामद की है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पकड़े गए रंजीत को जेल भेज दिया गया. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp