Search

धनबाद: हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत

Nirsa : निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत बैंक ऑफ इंडिया मुगमा शाखा के समीप गुरुवार 25 मई को शाम हाइवा की चपेट में आने से कंचनडीह निवासी अजय ठाकुर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी. निरसा पुलिस भी पहुंच गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक सड़क पार कर रहा था, तभी एक हाइवा उसकी बगल से गुजरा, जिसमें उसका शर्ट फंस गया और उसे रगड़ते हुए कुछ दूर तक ले गया और उसकी मौत हो गई. बताया गया है कि एनएच के निर्माण में जुटे संवेदक की लापरवाही के कारण लगातार घटनाएं घट रही हैं. न तो सुरक्षा की व्यवस्था है और न ही आने जाने के लिए समुचित रास्ता तैयार किया गया है. इस कारण आए दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है. मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम जारी था, जिससे दोनों ओर का आवागमन बाधित हो गया है. गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp