Putki : भागाबांध ओपी क्षेत्र की केंदुआडीह बस्ती के समीप जंगल स्थित नाले में एक युवक जख्मी हालत में पड़ा मिला. युवक की पहचान बोर्रागढ़ सरगुजा कॉलोनी निवासी हरि तिवारी के रूप में हुई. घटना 11 अप्रैल शाम की है. इलाज के दौरान कपड़े हटाने पर उसके शरीर में शरीर में 10 से ज्यादा स्थानों पर जले के निशान मिले. झरिया के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उसे एसएनएमसीएच, धनबाद ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया
सरायढेला पुलिस के समक्ष फर्द बयान में मृतक के भाई अनिल कुमार तिवारी ने हत्या की आशंका जाहिर की है. 12 अप्रैल को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया. अनिल कुमार ने बताया कि उसका भाई हरि तिवारी मंगलवार की दोपहर डेढ़ बजे घर से निकला था. शाम करी 6.30 बजे दो अनजान व्यक्ति घर आए और घटना की जानकारी दी. घटनास्थल पर पहुंचने पर हरि नाले में औधे मुंह पड़ा मिला.
यह भी पढ़ें : धनबाद : वन उत्पादों की गुणवत्ता व मार्केटिंग से बढ़ेगी ग्रामीणों की आय- पालिवाल
Leave a Reply