Bhuli : वर्तमान नियोजन नीति का विरोध करते हुए झारखंडी हित में नियोजन नीति की मांग को लेकर बुधवार 19 अप्रैल को झारखंड मोड़ के समीप युवाओं ने आठ लेन सड़क को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान खतियान आधारित नियोजन नीति की मांग की व सड़कों पर टायर जलाकर जाम कर दिया. सूचना पाकर भूली थाना प्रभारी नंदू कुमार पाल सदल बल पहुंचे एवं प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. प्रदर्शन करने वालों में पंचायत समिति सदस्य मनोहर महतो, उपेंद्र महतो, राज महतो ,रिजवान, शिबू, अख्तर जुलाब, राकेश, सचिन, पंकज, इस्लाम, सिकंदर, जगदीश आदि शामिल थे.
Leave a Reply