Search

धनबादः युवक की हत्या, पुलिस ने दो को पकड़ा

Dhanbad: धनसार थाना क्षेत्र में संदेहास्पद स्थिति में सब्जी विक्रेता की मौत हो गई. . मृतक की पहचान 31 वर्षीय हमीद के रूप में की गई है.जानकारी के अनुसार, मृत युवक के साथ उसके मौसा वसीर का मकान को लेकर विवाद चल रहा था. वसीर ने पहले भी कई बार युवक की हत्या की धमकी दी थी. इसे लेकर मृतक की मां ने थाने में शिकायत भी की थी. पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप है. इसे पढ़ें-कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-made-schemes-only-on-paper-bjp-landed-on-the-ground-narendra-singh/">कांग्रेस

ने योजनाओं को केवल कागज पर बनाया, भाजपा ने धरातल पर उतरा : नरेंद्र सिंह
धनसार थाना प्रभारी राजदेव सिंह ने बताया की संदेहास्पद मौत है. जांच के बाद कारणों का पता चल पाएगा. शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमसीएच भेज दिया गया है, और पड़ोसी वसीम अंसारी व उसके पुत्र पिंटू अंसारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इसे भी पढ़ें-किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-formation-of-a-committee-for-the-preparation-of-jmms-assembly-level-workers-conference/">किरीबुरु

: झामुमो का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी के लिए कमेटी का गठन
[wpse_comments_template]    
Follow us on WhatsApp