Search

रियलिटी शो “इंडियन प्रो म्यूजिक लीग” में धनबाद के रचित अग्रवाल का जलवा

Dhanbad: जी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो “इंडियन प्रो म्यूजिक लीग” में कोयलांचल धनबाद के रचित अग्रवाल का चयन हुआ है. रचित धनबाद के पुराना बाजार के व्यवसायी रतन लाल अग्रवाल के पुत्र हैं. जिसे लेकर धनबाद के पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स ने पीसी की है. इसमें झारखंड के लोगों से अपील की गई है कि रचित को ज्यादा से ज्यादा वोट देकर शो में आगे बढ़ाएं. रचित को सपोर्ट करने के लिए 9930000327 नंबर पर मिस्ड कॉल करने की अपील की गई है. जिससे कि रचित इस शो के फिनाले तक पहुंचे और शो जीत सकें. इससे झारखंड और धनबाद का नाम गौरवांवित कर सके. इसे भी पढ़ें- चेक">https://lagatar.in/dead-body-of-youth-found-in-check-dam-police-investigation-continues/39991/">चेक

डैम से मिला युवक का शव, पुलिस की जांच जारी

कैलाश खेर की टीम में रचित का चयन

आपको बता दें कि रचित अग्रवाल का चयन पदमश्री कैलाश खेर की टीम में हुआ है. यह रियालिटी शो शनिवार रात 8 बजे जी टीवी पर दिखाया जाता है. रियलिटी शो में कलाकारों को मिस्ड कॉल के माध्यम से सपोर्ट किया जाता है. इसे भी देखें-

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp