
धनसार : ओला वाहन से पांच लाख बरामद, जांच में जुटी एफएसटी टीम

Dhansar : बरमसिया पुल के समीप चेकिंग के दौरान धनसार पुलिस ने भाड़े के एक ओला वाहन से अनुराग रजक के बैग में रखा पांच लाख रुपए बरामद किया है. पकड़े गए पैसे की सूचना धनसार पुलिस ने एफएसटी टीम को दे दी है. वहीं एफएसटी टीम इस मामले की जांच करने में जुट गई है. बता दें कि पुराना स्टेशन स्थित रेलवे इंस्टीच्यूट धनसार निवासी अनुराग रजक अपनी बहन के साथ स्टील गेट धनबाद से अपने घर आ रहा था. वह स्टील गेट से जेएच 10एभी 1080 नंबर के ओला वाहन को भाड़ा पर लिए था. धनसार थाना प्रभारी मनोज कुमार पांडे बरमसिया पुल पर वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे. इस दौरान अनुराग के वाहन के चेक करने पर उसके पास मौजूद बैग में पांच लाख बरामद हुआ. वाहन इंडस्ट्री बस्ताकोला के राजा अंसारी का बताया जा रहा है. बता दें कि चुनाव को लेकर धनसार पुलिस जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रही है.