Dhanwar (Giridih) : धनवार थाना क्षेत्र के परसन ओपी अंतर्गत 4 जून को तेज रफ्तार बाइक के अनियंत्रित होने से एक बिजली मिस्त्री गिरकर घायल हो गया. घायल का नाम मुकेश रजक है. वह बिजली मिस्त्री का काम करता है. वह किसी कार्य वश मनसाडीह से माधवपुर की ओर जा रहा था, तभी बाइक अनियंत्रित हो गई. उसे गंभीर चोट लगी है. ग्रामीणों के सहयोग से उसे मनसाडीह स्थित मंगलम हॉस्पिटल लाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=657456&action=edit">यह
भी पढ़ें : गिरिडीह : छठ घाट, खेल मैदान सहित कई जरूरी योजनाएं उतरेगी धरातल पर: सुदिव्य कुमार सोनू [wpse_comments_template]

धनवार : बाइक अनियंत्रित होने से बिजली मिस्त्री गिरकर घायल
