IAS अधिकारी में केवल पूजा सिंघल ही चर्चित नाम नहीं, देश के कई नौकरशाह भी हैं इस सूची में
हथियार हुए हैं बरामद
पुलिस ने उग्रवादियों के पास से एक 7.65 का पिस्टल बरामद किया है. जिसमें मेड इन यूएसए लिखा हुआ है. 7.65 एमएम का तीन जिंदा कारतूस, 7.65 एमएम का खोखा व एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. लेवी के लिए दिलशेर खान की हत्या टीएसपीसी उग्रवादियों के द्वारा की गई थी.रेलवे साइडिंग में मारी थी गोली
जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र में बीते 16 अप्रैल को कुसुमाही रेलवे साइडिंग में अज्ञात अपराधियों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा बालूमाथ के प्रखंड अध्यक्ष दिलशेर खान को गोली मार दी थी. जेएमएम नेता को घटनास्थल से उठाकर सदर अस्पताल लातेहार लाया गया, वहां के चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया था.कोयले के भंडार में लगी आग को नियंत्रित करने आए थे
कुसुमाही साइडिंग में कोयले के भंडारण में आग लग गई थी. उसी को बुझाने के लिए दिलशेर खान आए हुए थे.इसी दौरान यह हमला हुआ. गोली मारने के बाद अपराधी चेताग पहाड़ की ओर निकल गए थे.घटना से आक्रोशित लोगों ने बालूमाथ चतरा एनएच 99 को मुरपा मोर एवं मकईया ताड़ के समीप जाम लगा दिया था. इसे भी पढ़ें –Android">https://lagatar.in/android-users-will-not-be-able-to-record-calls-from-today-google-has-changed-the-policy/">Androidयूजर्स आज से नहीं कर पायेंगे कॉल रिकॉर्ड, गूगल ने पॉलिसी में कर दिया बदलाव [wpse_comments_template]