Search

पुलिस मुख्यालय का निर्देश :जिलों के एसएसपी आर्मी भर्ती रैली के लिए युवाओं को दें अपेक्षित सहयोग

Ranchi: राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में 21 दिसंबर से लेकर 20 जनवरी 2021 तक आर्मी रैली भर्ती का आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर आईजी अभियान ने सभी जिलों के एसपी,एसएसपी को पत्र लिखा है. आईजी अभियान के द्वारा लिखे गये पत्र में कहा गया है, कि आर्मी भर्ती रैली में अधिक से अधिक युवाओं को शामिल होने के लिए अपने जिलों में इस संदर्भ में व्यापक प्रचार-प्रसार करें और युवाओं को आर्मी भर्ती रैली में भाग लेने के लिए जागरुक करें.

अगले साल बाहर आ पायेंगे लालू...

इसे भी पढ़े -  देखें">https://lagatar.in/see-photos-of-how-patients-were-disturbed-by-the-doctors-strike/9370/">देखें

तस्वीरें कि डॉक्टर्स की हड़ताल से कैसे परेशान रहे मरीज

युवाओं को अपेक्षित सहयोग करने का निर्देश

आईजी अभियान के द्वारा सभी जिलों के एसएसपी, एसपी को लिखे पत्र में युवाओं को सहयोग देने के निर्देश दिये गये हैं. ज्ञात हो कि भारतीय सेना में काम करने की इच्छा रखने वाले सभी उम्मीदवारों के पास विभिन्न जिलों और राज्यों में आयोजित किये जाने वाले भर्ती रैली में शामिल होकर भारतीय सेना का हिस्सा बनने का सुनहरा मौका है. जानकारी के अनुसार भारतीय सेना इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से सोल्जर जनरल ड्यूटी, सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट, सोल्जर क्लर्क और सोल्जर ट्रेड्समैन के पदों पर नियुक्ति करेगी. इसे भी पढ़ें- लघु">https://lagatar.in/8-lakhs-cheated-from-400-women-in-the-name-of-availing-small-scale-industries-scheme/9409/">लघु

उद्योग योजना का लाभ दिलाने के नाम पर 400 महिलाओं से 8 लाख की ठगी

राम भक्तों के लिए दो बड़ी खबरें !

Follow us on WhatsApp