Search

सूर्या एएनएम स्कूल के डायरेक्टर को पांच युवकों ने रड, ईंट व पत्थर से मार कर किया घायल

Chakradharpur : सूर्या एएनएम स्कूल के डायरेक्टर गौरी शंकर महतो पर शुक्रवार लगभग 11.30 बजे स्कूल के बाहर पीसीसी सड़क पर पांच-छह युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया. चक्रधरपुर थाना में डायरेक्टर के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. झुमका मोहल्ला के कन्हैया कुमार समेत पांच अज्ञात को आरोपी बनाया गया है. डायरेक्टर ने बताया कि स्कूल के मुख्य गेट के पीसीसी सड़क के सामने उनके पहुंचते ही कन्हैया कुमार समेत पांच युवकों ने उन पर लोहे का रड, ईंट और पत्थर से हमला कर दिया. वे सभी गाली गलौज कर रहे थे. पॉकेट से 1800 रुपए, गला से एक सोने का चेन भी लूट लिया. मारपीट कर कन्हैया कुमार समेत अन्य सभी लोग फरार हो गए. इधर, पुलिस ने अरोपियों की गिरफ्तार के लिए छापामारी कर रही है. एएनएम स्कूल के प्रबंधक व डायरेक्टर के परिवार वालों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से सभी एएनएम स्कूल की छात्राओं धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है.

वर्षों से कुदलीबाड़ी में चल रहा अवैध खटाल

पिछले कई वर्षों से एएनएम स्कूल परिसर में कुदलीबाड़ी में अवैध रूप से एक खटाल का संचालन होता है. संचालनकर्ताओं से निरंतर स्कूल प्रबंधक की ओर से साफ-सफाई करने को कहा जाता है, लेकिन वे सफाई नहीं करते हैं. पूर्व में सफाई नहीं करने पर नगरपालिका सभी खटाल संचालक को नोटिस दे चुका है, लेकिन अब तक सफाई नहीं की गई है.

पुलिस प्रशासन से मांगा सुरक्षा

एएनएम स्कूल के डायरेक्टर गौरी शंकर महतो ने इस तरह से दिनदहाड़े हमला करने पर सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि एएनएम स्कूल परिसर में अवैध खटाल का संचालन होता है. पुलिस प्रशासन से आग्रह है सुरक्षा प्रदान किया जाए. इस तरह की घटना से जान भी जा सकती है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp