सूर्या एएनएम स्कूल के डायरेक्टर को पांच युवकों ने रड, ईंट व पत्थर से मार कर किया घायल

Chakradharpur : सूर्या एएनएम स्कूल के डायरेक्टर गौरी शंकर महतो पर शुक्रवार लगभग 11.30 बजे स्कूल के बाहर पीसीसी सड़क पर पांच-छह युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया. चक्रधरपुर थाना में डायरेक्टर के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. झुमका मोहल्ला के कन्हैया कुमार समेत पांच अज्ञात को आरोपी बनाया गया है. डायरेक्टर ने बताया कि स्कूल के मुख्य गेट के पीसीसी सड़क के सामने उनके पहुंचते ही कन्हैया कुमार समेत पांच युवकों ने उन पर लोहे का रड, ईंट और पत्थर से हमला कर दिया. वे सभी गाली गलौज कर रहे थे. पॉकेट से 1800 रुपए, गला से एक सोने का चेन भी लूट लिया. मारपीट कर कन्हैया कुमार समेत अन्य सभी लोग फरार हो गए. इधर, पुलिस ने अरोपियों की गिरफ्तार के लिए छापामारी कर रही है. एएनएम स्कूल के प्रबंधक व डायरेक्टर के परिवार वालों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से सभी एएनएम स्कूल की छात्राओं धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है.
Leave a Comment