Search

पलामू किला जतरा मेला की बैठक में सुरक्षा और व्यवस्था पर हुई चर्चा

Palamu: पलामू के सतबरवा पोंची आनन्दमार्ग स्कूल में रविवार को पलामू किला जतरा मेला को लेकर समिति की बैठक हुई. दो दिवसीय बैठक की अध्यक्षता अरविंद कुमार सिंह ने की. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आयोजन संबंधित सूचना सोमवार को विधिवत पलामू/लातेहार उपायुक्त, सतबरवा व बरवाडीह के सीओ, बीडीओ और SDM के साथ सतबरवा व बरवाडीह थाना प्रभारी को दिया जाएगा. इस बार जतरा मेला के 2 वर्ग किलोमीटर के परिक्षेत्र में शराब बिल्कुल प्रतिबंधित रहेगा. जो लोग पकड़े जाएंगे वोलंटियर्स और प्रशासन के द्वारा सख्ती से निपटा जाएगा. इसे भी पढ़ें- मॉर्निंग">https://lagatar.in/morning-consult-survey-pm-modi-is-still-the-number-one-leader-in-the-world-but-the-popularity-has-decreased-compared-to-last-year/">मॉर्निंग

कंसल्ट सर्वे : पीएम मोदी आज भी दुनिया में नंबर वन लीडर, पर पिछले साल के मुकाबले घटी लोकप्रियता          

वोलंटियर्स तैनात रहेंगे

बताया गया कि मेला परिक्षेत्र की विधि-व्यवस्था की जिम्मेदारी मेदिनी आजाद संघ के अध्यक्ष कुमरेश सिंह और कमिटी को  दी गई है. सुरक्षा के लिए 500 वोलंटियर्स तैनात रहेंगे. ताकि लोग मेला में सुरक्षित घूम सकें. मंच पर उपस्थित गणमान्य लोग चेरो राज वंश और किला एवं जतरा का ऐतिहासिक दर्शन कराएंगे. वहीं नियंत्रण कक्ष के साथ प्राथमिक उपचार की भी व्यवस्था होगी. बैठक मे मेला समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह चेरो, उपाध्यक्ष अनिल सिंह चेरो, सचिव राजेन्द्र सिंह चेरो, संयुक्त सचिव आशुतोष सिंह चेरो, कोषाध्यक्ष उमेश सिंह चेरो, उपकोषाध्यक्ष प्रवीण सिंह चेरो, विनोद यादव, अशोक यादव और मनोज सिंह चेरो के साथ चेरो समाज के लोग थे. इसे भी पढ़ें- भाजपा">https://lagatar.in/in-the-meeting-of-the-bjp-national-executive-modi-said-service-is-the-biggest-worship-discussion-on-farmers-and-elections/">भाजपा

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मोदी ने कहा- सेवा सबसे बड़ी पूजा, किसानों और चुनावों पर चर्चा  
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp