Koderma: प्रकृति की अनुपम छटा को अपनी हसीन वादियों में समेटने वाले तिलैया डैम की खूबसूरती और बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन प्रयासरत है. इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए तिलैया डैम के विकास पर 2 करोड़ 20 लाख रुपये खर्च करने की तैयारी है. इससे संबंधित पूरी योजना तैयार कर राज्य मुख्यालय को भेजा गया है. इस प्रस्ताव पर जल्द मुहर लगने की उम्मीद है. इसके बाद एक-दो सप्ताह के अंदर टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी और जल्द ही काम भी दिखेगा.
इसे भी पढ़ें: बंगाल : BJP सांसद के घर के पास फेंका गया बम, एक बच्चे समेत 3 लोग घायल
सौंदर्यीकरण के लिए तैयार योजना के तहत होंगे कई कार्य
तिलैया डैम के पास सौंदर्यीकरण को लेकर तैयार योजना के तहत कई कार्य होंगे. अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो आने वाले कुछ माह में ही तिलैया डैम की तस्वीर बदली हुई दिखेगी. तिलैया डैम कोडरमा जिले का ही नहीं, बल्कि आसपास के इलाकों के साथ ही पश्चिम बंगाल और बिहार के लोगों के लिए भी प्रसिद्ध पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाता है. लेकिन यहां आने वाले पर्यटकों को हसीन वादियों के दीदार के अलावा सुविधाओं के नाम पर कुछ दिखता मिलता है.
बोट तो है पर सुरक्षा पर्याप्त नहीं
यहां आने वाले पर्यटकों के लिए बोटिंग की व्यवस्था है. लेकिन बोटिंग को लेकर सुरक्षा पर विशेष ध्यान नहीं दिया गया है. अगर यहां किसी तरह का कोई हादसा हो जाता है तो जानमाल की हानि को लेकर पुख्ता इंतजाम नहीं है. वहीं आप कह सकते हैं कि बोटिंग करने के लिए पर्याप्त लाइफ जैकेट की व्यवस्था में भी कमी है. तिलैया डैम में बोटिंग के लिए 20 से ज्यादा बोट हैं. इसमें 8 से 20 लोगों के बैठने के लिए पर्याप्त जगह है. वहीं इसकी तुलना में लाइफ जैकेट की कुल मिलाकर 25 से ज्यादा नहीं है. ऐसे में कहा जा सकता है कि सुरक्षा के नाम पर केवल दिखावा है और कुछ नहीं.
इसे भी पढ़ें: जो बाइडेन ने पुतिन को हत्यारा करार दिया, रूस ने वापस बुलाया राजदूत, शीतयुद्ध की वापसी के कयास