Ranchi. चर्च कॉम्पलेक्स के पास गुरुवार को जिला प्रशासन ने मास्क अभियान शुरू किया. इसकी शुरुआत रांची डीसी छवि रंजन और सीनियर एसपी सुरेंद्र झा ने संयुक्त रूप से किया. अभियान की शुरूआत बढ़ते मरीज को देखते हुए किया गया है. बता दें कि पिछले 1 हफ्ते में राज्य में मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है.
इसे भी पढ़ें – KV-IIT कानपुर में शिक्षकों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन, यहां देखें अपडेट
कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है
अभियान की शुरुआत करते हुए डीसी ने कहा कि आप सभी को यह सोचने की जरुरत है कि हम लोग यहां क्यों एकत्रित हुए है. कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है. इसके खिलाफ वैक्सीनेशन चल रहा है. पर लोग यह मान के चल रहे है कि कोरोना अब खत्म हो गया है.
एक सप्ताह से जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है
डीसी ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में अगर हम अभी ही सावधानी नहीं होते है. तो आने वाले समय में रांची में और भी केस बढ़ सकते है. जिला प्रशासन सभी सिविल सोसाईटी और चैंबर्स के सहयोग से मास्क अभियान की शुरुआत कर रहा है.
इसे भी पढ़ें –BIT Mesra दे रहा MBA करने का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन
चर्च कॉम्पलेक्स के दुकानों का निरीक्षण किया
मास्क अभियान के बाद डीसी छवि रंजन और सीनियर एसपी ने चर्च कॉम्पलेक्स के दुकानों का निरीक्षण किया. और जिनके पास मास्क नहीं था या जो मास्क पहने हुए नहीं थे उन्हे डीसी ने मास्क दिया. और इससे पहनने के लिए अपील किया. अभियान में जीईएल शॉप्स एसोसिएशन के दुकानदारों ने भी सहयोग दिया.
जिला प्रशासन आज से फिर शुरु करेगा दुकानों की चेकिंग
डीसी ने सभी को सचेत करते हुए कहा कि आज से जिला प्रशासन दुकानों का निरीक्षण करेगा. दुकानों के अंदर ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेंशन का पालन हो इसके लिए भी निर्देश दिया गया. उन्होने लोगों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें बाध्य न करें कि डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट या आईपीसी धारा के तहत उनके उपर कार्रवाई हो और दुकानों को सील किया जाये.
इसे भी पढ़ें –पीएम नरेंद्र मोदी ने रैली में कहा, दीदी को पुरुलिया और जंगल महल के लोगों का साफ संदेश है-खेला चोलबे ना
गाड़ियों से चल रहे लोगों को मास्क न पहनने पर काटा जाएगा चालान
सीनियर एसपी सुरेंद्र झा ने कहा कि सभी जगह देखा जा रहा है कि कोरोना का नया लहर शुरु हो गया है. ऐसे में जरुरी है कि हम अपने आप को समय रहते अलर्ट कर ले. इससे बचाव के तरीकों का गंभीरता से पालन करे. ट्रैफिक पुलिस को भी इसके तहत निर्देश दिया गया है कि गाड़ियों से चल रहे लोगों को मास्क पहनने के लिए अपील करे. अगर वे बात नहीं मानते तो उनका चालान काटा जाएगा. सभी थाना प्रभारी, पीसीआर, आदि अपने स्तर से लोगों को जागरुक करेंगें.
मोबाइल की तरह सैनेटाइजर हमेशा अपने साथ रखने की अपील
डीसी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ये जरुरी है कि हम पहले अपनी रक्षा करें. हमे ध्यान रखना है कि हम मास्क जरुर पहले. मोबाइल की तरह ही अपने पास सैनेटाइजर रखे. साथ ही एक्स्ट्रा मास्क भी रखे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करे. कोरोना से बचाव के लिए यहीं सबसे जरुरी है.
इसे भी पढ़ें –अवैध कोयला कारोबार में नप चुके हैं DSP समेत 7 पुलिसकर्मी, अवैध कारोबार को संरक्षण देने का है आरोप
500 रूपयें का चालान काटा जा रहा
मास्क ना पहनने पर जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है. चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस और पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त रुप से लोगों को मास्क पहनने के लिए अपील की जा रही है. इसके साथ ही वाहन चालक जो बिना मास्क के घूम रहे हैं. उनका 500 रुपए का चालान भी काटा जा रहा है.
60 गाड़ियों से भी अधिक का चालान काटा जा चुका है
हरमू रोड के शनि मंदिर के पास ट्रैफिक बूथ पर उपस्थित सभी पुलिस गंभीर रूप से वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं. चेकिंग के रहे पुलिस कर्मी ने बताया कि सुबह से 60 गाड़ियों से भी अधिक का चालान काटा जा चुका है. हर गुज़रती गाड़ी में लोगो मे पहनने के लिए अपील भी किया जा रहा है. इसके साथ ही पैदल चल रहे लोगों को भी मास्क पहनने के लिए अपील की जा रही.
इसे भी पढ़ें –देश में 118 करोड़ से अधिक लोगों के पास मोबाइल, 76 करोड़ ग्राहकों तक पहुंचा इंटरनेट : ट्राई