Search

आदित्यपुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला ने मूट कोर्ट वर्कशॉप का किया आयोजन

Adityapur : जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रशाल में सोमवार को मूट कोर्ट वर्कशॉप का आयोजन किया. इसमें क्षेत्र के स्कूलों के विद्यार्थी शामिल हुए. छात्र-छात्राओं को मूट कोर्ट के बारे में जानकारी दी गई. कोर्ट कैसे काम करता है तथा कानून, अधिकार और कर्तव्य के बारे में भी जानकारी दी गई. कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय संतोष कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी कवितांजलि टोप्पो, न्यायिक दंडाधिकारी सुशील पिंगुआ, जिले के मध्यस्थ और बार के सचिव देवाशीष ज्योतिषी उपस्थित थे. माननीय न्यायाधीशों ने बच्चों से बातचीत की. जिले के सुदूरवर्ती गांव तक जिला विधिक सेवा प्राधिकार की टीम विधिक जानकारी देने के साथ लोगों को योजनाओं से भी जोड़ा गया. आज करीब 60 से 70 गांव में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की टीम ने लोगों के साथ संवाद स्थापित किया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp