खेल खिलाड़ियों में अनुशासन बढ़ाता हैः डीएसई, लोहरदगा
डीएसई, लोहरदगा ने कहा कि खेल खिलाड़ियों में अनुशासन और उनमें टीम भावना के साथ-साथ प्रतिस्पर्धा को बढ़ाता है. साथ ही हॉकी प्रतियोगिता का यह खेल ग्रामीण छात्रों की प्रतिभा को भी निखारने के कार्य कर रही है. अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी, लोहरदगा ने खिलाड़ियों का उत्साहित करते हुए कहा कि यह आयोजन राष्ट्रीय स्तर का है. जिसमें आप सभी अपनी प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचा सकते हैं. जिला स्तर पर विजयी टीम राज्य स्तर पर अगस्त 2024 में होने वाले प्रतियोगिता में जिला का प्रतिनिधित्व करेगी. मैच के सफल संचालन के लिए शिक्षा विभाग से रंजू साहू, अमन साव,सीमा कुजूर, अंजना खलखो, जीतेन्द्र मित्तल, सारू उरांव, विशाल उरांव, सुनील तिर्की आदि ने अपना योगदान दिया. साथ ही चिकित्सा विभाग, लोहरदगा के चिकित्साकर्मी भी खेल के दौरान अपनी सेवा दिए. मैच का संचालन लोहरदगा जिले के रजिस्टर्ड रेफरियों द्वारा किया गया. इसे भी पढ़ें - आईएमए">https://lagatar.in/ima-officials-will-meet-the-agitating-doctors-at-rg-kar-medical-college/">आईएमएपदाधिकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज में आंदोलनकारी डॉक्टरों से करेंगे मुलाकात [wpse_comments_template]