Ranchi : झारखंड में जिला स्तरीय पदों पर होने वाली सीधी नियुक्ति में अब आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को भी आरक्षण दिया जाएगा. कैबिनेट की पिछली बैठक (15मार्च को हुई बैठक) में जिलावार आरक्षण रोस्टर के प्रस्ताव को स्वीकृति मिली थी. रविवार को कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग ने आरक्षण रोस्टर का संकल्प जारी कर दिया है. जिला रोस्टर में अनुसूचित जनजाति (एसटी), अनुसूचित जाति (एससी), अति पिछड़ा वर्ग (ईबीसी), पिछड़ा वर्ग (बीसी), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए अलग-अलग जिलों के लिए अलग-अलग आरक्षण तय किया गया है.
धनबाद के पॉलिटेक्निक रोड स्थित पंपू तालाब का अस्तित्व खतरे में है. 22 एकड़ में फैला तालाब अब मात्र 4 एकड़ में सिकुड़ गया है. अंग्रेजों के जमाने से आस्तिव में आए इस तालाब का जिस तरीके से अतिक्रमण हुआ और हो रहा है, उससे तालाब अब खत्म होने के कगार पर है. तालाब का आधा हिस्सा पिछले पांच साल से सूखा है. इस सूखे हिस्से पर भी अतिक्रमण जारी है. तालाब के आगे के हिस्से में सड़क है. सड़क की दोनों ओर का छह फीट के हिस्से पर कब्जा हो चुका है. वहां दर्जनों दुकानें खुल चुकी हैं.
झरिया थाना क्षेत्र की बस्ताकोला आउटसोर्सिंग के समीप कोयले के उठाव को लेकर सिंह मेंशन और रघुकुल समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई. दोनों ओर से लाठी-डंडे चले और पत्थरबाजी हुई. तीन राउंड फायरिंग भी हुई. रविवार की शाम हुई इस घटना में दो लोग घायल हो गए. उनका इलाज स्थानीय निजी अस्पताल में चल रहा है. सूचना मिलते ही बीसीसीएल बस्ताकोला एरिया की सीआईएसएफ टीम व झरिया पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों गुटों को वहां से हटाया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

टीएमसी और सपा जैसी कुछ विपक्षी पार्टियां ‘तीसरे मोर्चे’ की पैरोकारी करती नजर आ रही हैं, क्या यह विपक्षी एकता के लिए झटका नहीं है? इसपर जयराम ने कहा कि टीएमसी, समाजवादी पार्टी या अन्य दलों के लोग मिलते रहेंगे, थर्ड फ्रंट (तीसरा मोर्चा), फोर्थ फ्रंट (चौथा मोर्चा) बनता रहेगा, लेकिन विपक्षी गठबंधन में मजबूत कांग्रेस का होना जरूरी. इसके अलावा कई अहम खबरें पढ़ें अपने प्रिय अखबार शुभम संदेश में.