Search

नशाखुरानी गिरोह के खिलाफ मंडल सुरक्षा आयुक्त ने चलाया जागरूकता अभियान

Jamtara: मंडल सुरक्षा आयुक्त आसनसोल ने रविवार को नशाखुरानी गिरोह को लेकर जागरूकता अभियान चलाया. वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त चन्द्र मोहन मिश्रा के निर्देश पर RPF जामताड़ा, मधुपुर, और जीआरपी मधुपुर ने संयुक्त रूप से विद्यासागर, कालाझरिआ और कसियाटांड़ क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया. इस अभियान टीम में मौजूद उपनिरीक्षक मदन पासवान ने बताया की ट्रेन में नशाखुरानी गिरोह सक्रिय हो रहे हैं. यात्रियों को खाने-पीने के सामान में नशीला पदार्थ मिलाकर दोस्ती कर लेते हैं. जब यात्री नशे की हालत में बेहोश हो जाता है तब अपराधी उनके सामान की चोरी कर लेते हैं.  

सतर्क रहने की जरूरत

कहा कि इसके लिए यात्रियों को सतर्क रहने की जरूरत है. यात्रियों को रास्ते में किसी अनजान व्यक्ति से खाने-पीने का सामान नहीं लेना और खाना चाहिए. हालांकि सुरक्षा के मद्देनजर ट्रेनों में निगरानी की जा रही है. सादे लिबास मेँ पुलिस की तैनाती की जा रही है. पकड़े जाने पर वैसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

लोगों को कहा गया है कि कोई संदिग्ध दिखे तो तुरंत RPF या जीआरपी को सूचना दें. ताकि उसे पकड़ा जा सके. इस जागरूकता कार्यक्रम में निरीक्षक प्रभारी RPF जामताड़ा मो शमीम खान, उपनिरीक्षक मदन पासवान, उपनिरीक्षक विनोद कुमार और रेलवे सुरक्षा बल के जवान मौजूद थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp