
पूर्वी सिंहभूम के 1.28 लाख पेंशनरों की फीकी रही दिवाली, छठ में भी नहीं मिला पैसा

Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले के 1.28 लाख पेंशनधारियों को बीते दो माह से पेंशन नहीं मिला है. इससे कई पेंशनधारियों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. बताया जाता है कि केन्द्र सरकार की ओर से आवंटन प्राप्त नहीं होने के कारण भुगतान नहीं हो पाया है. लाभुकों को दिवाली के बाद छठ में भी पेंशन नहीं मिला. वहीं राज्य सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत भी कई योजनाएं संचालित की जाती हैं, जिसका भुगतान राज्य सरकार को करना होता है. लेकिन इस मामले में राज्य सरकार भी उदासीन बनी हुई है. इसके कारण पेंशन पर आश्रित रहने वालों की परेशानी बढ़ गई है. पूर्वी सिंहभूम जिले में केन्द्र और राज्य सरकार की कुल आठ योजनाएं संचालित हैं. इसके लाभुकों को प्रत्येक माह एक निश्चित राशि मिलती है, जिससे वे अपनी जरूरतें पूरी करते हैं. जिले में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के 56372 लाभुक हैं. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना (40 वर्ष से ऊपर) के लाभुकों की संख्या 10753 है. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के लाभुकों की संख्या 718 है.