Search

पूर्वी सिंहभूम के 1.28 लाख पेंशनरों की फीकी रही दिवाली, छठ में भी नहीं मिला पैसा

Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले के 1.28 लाख पेंशनधारियों को बीते दो माह से पेंशन नहीं मिला है. इससे कई पेंशनधारियों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. बताया जाता है कि केन्द्र सरकार की ओर से आवंटन प्राप्त नहीं होने के कारण भुगतान नहीं हो पाया है. लाभुकों को दिवाली के बाद छठ में भी पेंशन नहीं मिला. वहीं राज्य सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत भी कई योजनाएं संचालित की जाती हैं, जिसका भुगतान राज्य सरकार को करना होता है. लेकिन इस मामले में राज्य सरकार भी उदासीन बनी हुई है. इसके कारण पेंशन पर आश्रित रहने वालों की परेशानी बढ़ गई है. पूर्वी सिंहभूम जिले में केन्द्र और राज्य सरकार की कुल आठ योजनाएं संचालित हैं. इसके लाभुकों को प्रत्येक माह एक निश्चित राशि मिलती है, जिससे वे अपनी जरूरतें पूरी करते हैं. जिले में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के 56372 लाभुक हैं. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना (40 वर्ष से ऊपर) के लाभुकों की संख्या 10753 है. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के लाभुकों की संख्या 718 है.

मुख्यमंत्री राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभुकों की संख्या 28426

राज्य सरकार की ओर से भी मुख्यमंत्री राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना चलाई जाती है. इसके लाभुकों की संख्या पूर्वी सिंहभूम में 28426 है. मुख्यमंत्री राज्य विधवा सम्मान पेंशन योजना के लाभार्थी 15928 हैं. मुख्यमंत्री आदिम जनजाति पेंशन योजना के लाभार्थी 5318 हैं. मुख्यमंत्री राज्य सुरक्षा पेंशन योजना के लाभुकों की संख्या 600 है. दिव्यांगों के लिए स्वामी विवेकानंद निःशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना लागू की गई है. इस योजना के लाभार्थियों की संख्या 10337 है. सरकार की ओर से 18 से 59 आयु वर्ग के घर के कमाऊ सदस्य की मृत्यु होने पर राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत एक मुश्त 20 हजार रुपए सहायता स्वरूप प्रदान किया जाता है.

लाभुकों के एकाउंट में भेज दी गई है राशि

अवर निदेशक, सामाजिक सुरक्षा अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि जिले में वृद्धा पेंशन के लाभार्थियों का अभी भुगतान नहीं हो पाया है. आवंटन प्राप्त होते ही भुगतान कर दिया जाएगा. साथ ही बताया कि विधवा और दिव्यांग पेंशनधारियों के खाते में रकम भेज दी गई है. कभी-कभी लाभार्थी का दो-दो बैंक खाता होने के कारण उन्हें भुगतान की जानकारी नहीं हो पाती है. ऐसे लाभुक बैंक में जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp