- रांची के किसी अस्पताल में नहीं मिली जगह, हजारीबाग में इलाज के दौरान मौत
- कोरोना संक्रमित मेघना की मां की भी मौत
- 16 अप्रैल को मेघना की रिपोर्ट आयी थी पॉजिटिव
- तबीयत खराब होने के बावजूद निदेशालय में दो घंटे रही थीं मेघना
Ranchi: नगरीय प्रशासन निदेशालय में असिस्टेंट डायरेक्टर मेघना रूबी कच्छप की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो गई. उनका ऑक्सीजन लेवल 46 पहुंच गया था. मेघना के साथ उनकी मां की भी कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. दोनों की मौत मंगलवार को ही हुई. बता दें कि असिस्टेंट डायरेक्टर मेघना रूबी कच्छप 16 अप्रैल को डीएमए में विभाग की ओर से लिये जा रहे इंटरव्यू के दिन भी दफ्तर आयी थीं. उनकी तबीयत खराब थी, लेकिन विभाग की ओर से बुलाये जाने पर उन्हें जाना पड़ा. इसी दौरान उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट आई, जिसमें वो पॉजिटिव निकलीं. रांची के किसी अस्पताल में जगह नहीं मिली थी. इसलिए हजारीबाग के अस्पताल में भर्ती होना पड़ा, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
रिपोर्ट आने के बाद मेघना निदेशालय से निकलकर घर चली गईं. इसके बाद वो होम आइसोलेशन में थीं, जबकि उनकी मां पहले से ही अस्पताल में एडमिट थीं. सोमवार को तबीयत बिगड़ने के बाद मेघना को अस्पताल ले जाया गया, जहां ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण उनकी मौत हो गई. नगर विकास विभाग के एक ड्राइवर की मौत भी कोरोना से हो गई है, जबकि दर्जन आधा दर्जन से ज्यादा स्टाफ संक्रमित हैं.
16 और 17 अप्रैल को निदेशालय में उड़ी थीं कोविड गाइडलाइन की धज्जियां
बता दें कि कोरोना संक्रमण के बीच 16 और 17 अप्रैल को नगरीय प्रशासन निदेशालय में विभिन्न पदों के लिए इंटरव्यू लिया गया था. दोनों दिन निदेशालय में 1000 से ज्यादा अभ्यर्थी पहुंचे थे. असिस्टेंट डायरेक्टर मेघना को भी तबीयत खराब होने के बावजूद आना पड़ा था. lagatar.in ने कोरोना काल में आयोजित किये गये इंटरव्यू को लेकर खबरें चलायी थी. हमने दिखाया था कि कैसे 16 अप्रैल को इंटरव्यू के दौरान वहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी थीं. इसके बाद भी 17 अप्रैल को इंटरव्यू लिया गया था.