Dumka: दुमका मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने भी आज OPD सेवा बंद रखी है. राज्य के सभी छह मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टर इस आंदोलन में शामिल हैं. मेडिकल कॉलेज अधीक्षक के रविन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि रिम्स में डॉक्टरों के एरियर भुगतान को लेकर चल रहे आंदोलन में DMCH के 18 डॉक्टर शामिल हैं. जो सिर्फ इमरजेंसी सेवा दे रहे हैं. आपको बता दें कि 2016 से अपने लंबित एरियर भुगतान की मांग को लेकर ये हड़ताल बुलाई गई है. लिहाजा रेजिडेंट डॉक्टर्स ने एसोसिएशन के आंदोलन के समर्थन में दुमका मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने भी आज OPD सेवा बंद रखी है.
इसे भी पढ़ें- रिम्स में आउटडोर पेशेंट से जूनियर डाक्टरों ने की बदसलूकी, जड़ा थप्पड़
अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल
रिम्स में ओपीडी सेवा आज मंगलवार के दिन भी बाधित है. प्रदेशभर के रेजिडेंट डाक्टरों ने अपनी मांगों के समर्थन में सुबह 9 बजे से सभी मेडिकल कॉलेज में ओपीडी बंद करा दिया है. शुरुआती आधे घंटे में ही सभी ने ओपीडी सेवा का बहिष्कार कर रिम्स प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग के लिए मुसीबत खड़ी कर दी. रेजिडेंट डाक्टर्स एसोसिएशन के रिम्स प्रतिनिधि डॉक्टर चंद्रभूषण के नेतृत्व में 9 बजे से ही ओपीडी बंद कराने की कवायद शुरू की गई है.
इसे भी पढ़ें- स्वास्थ्य सचिव से रेजीडेंट डॉक्टरों की वार्ता विफल, OPD रखेंगे बाधित
प्रबंधन से वार्ता विफल, हड़ताल जारी
रेजिडेंट डाक्टर के प्रतिनिधियों के साथ सोमवार को रिम्स निदेशक की वार्ता विफल रही. जिसके बाद डाक्टरों ने रिम्स में कार्य बहिष्कार कर जोरदार प्रदर्शन किया. और 2 बजे के बाद रिम्स ओपीडी सेवा को बंद कर दिया गया. सोमवार को ही स्वास्थ्य विभाग के सचिव के साथ रेसिडेंट डाक्टर्स के प्रतिनिधयों की वार्ता हुई. जिसपर कोई निष्कर्ष नहीं निकला. लिहाजा आक्रोशित चिकित्सकों ने मंगलवार को भी हड़ताल जारी रखी. हड़ताली चिकित्सकों ने कहा है कि, हड़ताल तब तक चलेगी जब तक सरकार की ओर से कोई पहल नहीं की जाए.
इसे भी पढ़ें- रिम्स में आउटडोर पेशेंट से जूनियर डाक्टरों ने की बदसलूकी, जड़ा थप्पड़