कुछ पेड़-पौधे लगाने ने घर पर पड़ता है नकारात्मक प्रभाव
वास्तु के अनुसार, कुछ पेड़ों को घर पर लगाने से उसका नकारात्मक प्रभाव जीवन पर पड़ता है. पेड़-पौधे को उचित स्थान पर भी लगाना चाहिए. अगर पौधे सही स्थान पर नहीं लगाये गये हैं, तो इन पौधों से घर में नकारात्मक ऊर्जा फैलती है. आइये आपको बताते हैं कि कौन से पेड़ को घर पर नहीं लगाना चाहिए.भूल कर भी घर में ना लगाये इमली का पेड़
alt="" width="300" height="225" /> कुछ लोग अपने घर में इमली का पेड़ लगाते हैं. आपको बता दें कि वास्तु के अनुसार, यह बिल्कुल अच्छा नहीं होता है. घर में या फिर घर के आस–पास भी इमली का पेड़ नहीं होना चाहिए. मान्यता है कि घर में इमली का पेड़ होने से कई तरह की समस्याएं होती है. घर में लोग बीमार पड़ते हैं. घरों में क्लेश होता है. संबंधों में खटास आती है, जिसके कारण घर-परिवार का माहौल खराब हो जाता है. घर की बरक्कत रुक जाती है.
कांटेदार पौधा लगाने से आती है नेगेटिविटी
alt="" width="300" height="200" /> वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में किसी प्रकार के कांटेदार पौधे या फिर दूध वाले पौधे नहीं लगाना चाहिए. ऐसी मान्यता है कि कटीले पौधे लगाने से घर में नकारात्मकता उत्पन्न होता है. इससे घर परिवार में क्लेश बढ़ता है. घर में परेशानियां बढ़ती हैं. आर्थिक तंगी आती है. {गुलाब के पौधे को छोड़कर}
ना लगाये घर में पीपल का पेड़
alt="" width="300" height="225" /> धर्म ग्रंथों के अनुसार, पीपल के पेड़ पर देवताओं का वास होता है. इसकी पूजा भी की जाती है. लेकिन इसे कभी भी घर में या घर के आस-पास नहीं लगाना चाहिए. मान्यता है कि पीपल की छाया पड़ने से घर की बरक्कत नहीं होती है. घर में अनेक समस्याएं स्थायी रूप से जड़ जमा लेती हैं. इसीलिए कभी भी भूल कर इसे नहीं लगाना चाहिए. हालांकि इसका वैज्ञानिक कारण ये है कि पीपल की जड़े दूर तक फैलती हैं, ऐसे में घर की दीवारों तक पहुंचकर इन्हें नुकसान पहुंचाती हैं.
खजूर का पेड़ लगाने से घर में आती है दरिद्रता
alt="" width="300" height="225" /> खजूर का पेड़ घर की सुंदरता तो जरूर बढ़ाता है, लेकिन वास्तु शास्त्र में घर में लगाना इसे अशुभ माना गया है. खजूर का पेड़ घर में लगाने से दरिद्रता आती है. इससे घर में हमेशा आर्थिक परेशानी रहती हैं. इतना ही नहीं इसका नकारात्मक असर घर के सदस्यों की सेहत पर भी पड़ता है. इसे लगाने से घर के सदस्यों की तरक्की भी रुक जाती है. [wpse_comments_template]