Search

सदर अस्पताल के डॉक्टरों को मिली चेतावनी, ड्यूटी में लापरवाही बरती तो होगा लाइसेंस रद्द

Ranchi:  रांची जिले में केवल संक्रमण ही नहीं बढ़ रहा बल्कि इलाज को लेकर कई परेशानियां भी बढ़ रही हैं. लोगों को बेड नहीं मिल रहा. उस पर डॉक्टर्स की लापरवाही के कारण कई लोग की जान भी गंवा रहे हैं. इसके देखते हुए शुक्रवार को रांची डीसी ने जिला कोविड अस्पताल सदर में नियुक्त डॉक्टर्स के साथ बैठक की. बैठक का आयोजन श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार में किया गया था.

बिना जानकारी अनुपस्थित रहने पर की जाएगी कार्रवाई

इस अवसर पर डीसी ने कहा कि जिला कोविड अस्पताल सदर में प्रतिनियुक्त डॉक्टर बिना आधिकारिक अनुमति के अनुपस्थित नहीं रह सकते. अगर ऐसा होता है तो उन पर कार्रवाई की जाएगी. संक्रमण के दौरान ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर मामला दर्ज किया जाएगा और संबंधित डॉक्टर के लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है. उन्होंन सभी को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे किसी भी तरह की कार्रवाई के लिए प्रशासन को बाध्य ना करें.

डीसी ने डॉक्टर्स से कहा, अपने स्तर से सर्वोत्तम देने की करें कोशिश

डीसी ने डॉक्टर्स को अपने दायित्व को निभाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण से युद्ध जैसे हालात हैं. यह पीठ दिखाकर भागने का नहीं बल्कि डटकर मुकाबला करने का समय है. ऐसे में सभी डॉक्टरों से सहयोग की आवश्यकता है. सभी डॉक्टर्स से अपील है कि वह अपने स्तर से अपना सर्वोत्तम देने की कोशिश करें. 

खासतौर पर कोविड अस्पताल में प्रतिनियुक्त डॉक्टर एक्स्ट्रा एफर्ट लगाएं. आपको बता दें कि गुरुवार सदर हॉस्पिटल के मिरीक्षण के दौरान डीसी ने 30 डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ और शिक्षकों को ड्यूटी पर बिना जानकारी अनुपस्थित पाया था. उन सभी स्टाफ को नोटिस भी भेजा गया है. और शबी पर डीडीएमए के तहत कार्रवाई की जाने का बात कही गई. बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी रांची सदर, सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त डॉक्टर सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

Follow us on WhatsApp