Search

गुदड़ी पीएचसी में आसपास के तीन सीएचसी के डॉक्टर बारी-बारी से बैठेंगे

Chaibasa : जिला समाहरणालय में महिला, बाल-विकास विभाग की मंत्री सह स्थानीय विधायक जोबा मांझी की अध्यक्षता व डीसी अनन्य मित्तल की मौजूदगी में गुदड़ी प्रखंड में बैंकिंग, हेल्थ एवं टेलीकॉम सुविधा के संबंध में समीक्षा बैठक हुई. बैठक में प्रमुख रूप से निकटवर्ती तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (मनोहरपुर, गोइलकेरा, सोनुआ) के 1-1 चिकित्सक को प्रखंड कार्यालय भवन में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिनियुक्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया. क्षेत्र में बैंकिंग सेवा की उपलब्धता पर जिला अग्रणी बैंक ‘बैंक ऑफ इंडिया’ के प्रबंधक को क्षेत्र में बैंकिंग सखी के सहयोग से लोगों को सेवा मुहैया कराने कहा गया. साथ ही क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या को दूर करने के लिए मोबाइल टावर या फाइबर कनेक्शन की मदद से क्षेत्र में कनेक्टिविटी को बढ़ाने हेतु नेटवर्क प्रदाता कंपनी से वार्ता करते हुए जल्द से जल्द क्रियान्वित करने का निर्देश दिया गया. मौके पर जिला के कई पदाधिकारी उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp