- लीग में गोल्डन बॉय दूसरे स्थान पर रहे
- जर्मनी के जूलियन वेबर 91.06 मीटर थ्रो के साथ पहले स्थान पर
जावेद का फिर दिखा अनोखा अंदाज, गुलाब वाली ड्रेस पहन बटोरी लाइमलाइट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि शानदार उपलब्धि! दोहा डायमंड लीग 2025 में 90 मीटर का आंकड़ा पार करने और अपना सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत थ्रो हासिल करने के लिए नीरज चोपड़ा को बधाई. यह उनके अथक समर्पण, अनुशासन और जुनून का नतीजा है. भारत को खुशी और गर्व है. https://twitter.com/narendramodi/status/1923577967067922918
नितिन गडकरी ने शानदार प्रदर्शन के लिए दी बधाई केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नीरज चोपड़ा को बधाई दी है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि भारतीय एथलेटिक्स के लिए एक ऐतिहासिक क्षण. दोहा डायमंड लीग 2025 में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ 90 मीटर का आंकड़ा पार करने के लिए नीरज चोपड़ा को बधाई. आपकी अटूट लगन और उत्कृष्टता की खोज एक राष्ट्र को प्रेरित करती रहेगी. भारत आपकी उपलब्धि का जश्न बेहद गर्व और खुशी के साथ मनाता है. https://twitter.com/PTI_News/status/1923598111425056855
नीरज ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड नीरज चोपड़ा का अब तक सर्वश्रेष्ठ थ्रो 89.94 मीटर था, जो उन्होंने 2022 में स्टॉकहोम डायमंड लीग में किया था. इस बार उन्होंने तीसरे प्रयास में 90.23 मीटर दूर भाला फेंक इतिहास रच दिया. यह किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा जैवलिन थ्रो में हासिल की गयी अब तक की सबसे लंबी दूरी है.
नीरज का प्रदर्शन : पहला प्रयास : 88.44 मीटर दूसरा प्रयास : फाउल तीसरा प्रयास : 90.23 मीटर चौथा प्रयास : 80.56 मीटर पांचवां प्रयास : फाउल छठा प्रयास : 88.20 मीटर
जैवलिन थ्रो में शीर्ष प्रदर्शन : जूलियन वेबर (जर्मनी) : 91.06 मीटर नीरज चोपड़ा (भारत) : 90.23 मीटर एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा) : 85.64 मीटर केशोर्न वाल्कॉट (त्रिनिदाद एंड टोबैगो) : 84.65 मीटर मोहम्मद हुसैन अहमद समेह (मिस्र) : 80.95 मीटरफाइनल मुकाबला सितंबर में ज्यूरिख में होगा आयोजित डायमंड लीग के नियमों के अनुसार, पहले स्थान पर आने वाले एथलीट को 8 अंक मिलते हैं, दूसरे को 7 और तीसरे को 6 अंक. नीरज को इस प्रतियोगिता से 7 अंक मिले हैं, जबकि विजेता वेबर को 8 अंक. लीग का फाइनल मुकाबला सितंबर में ज्यूरिख में होगा, जहां कुल अंक और प्रदर्शन के आधार पर विजेता को प्रतिष्ठित डायमंड ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा. इसे भी पढ़ें : तीन">https://lagatar.in/babulal-surrounded-the-government-for-not-getting-funds-for-three-important-departments/">तीन
अहम विभागों को अब तक फंड नहीं मिलने पर बाबूलाल ने सरकार को घेरा प्रतियोगिता में अन्य भारतीयों का प्रदर्शन नीरज के साथ भारत के किशोर जेना ने भी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. हालांकि, उनका प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा और वे 78.60 मीटर के थ्रो के साथ आठवें स्थान पर रहे.
किशोर जेना का प्रदर्शन : पहला प्रयास : 68.07 मीटर दूसरा प्रयास : 78.60 मीटर तीसरा प्रयास : फाउल चौथा प्रयास : 74.80 मीटर पांचवां प्रयास : 77.28 मीटर छठा प्रयास : NA (प्रयास नहीं किया गया)अन्य भारतीय एथलीटों की झलक इस प्रतियोगिता में भारत की ओर से 5000 मीटर दौड़ में गुलवीर सिंह और महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज में पारुल चौधरी ने हिस्सा लिया. गुलवीर सिंह नौवें और पारुल छठे स्थान पर रहीं. इसे भी पढ़ें : पिता">https://lagatar.in/we-will-oppose-anyone-who-misuses-our-fathers-name-abhishek-chaudhary/">पिता
के नाम का गलत इस्तेमाल करने वाले का करेंगे विरोध: अभिषेक चौधरी