Khunti : खूंटी थाना क्षेत्र स्थित सीलादोन गांव में टांगी से काटकर एक दंपति की हत्या किये जाने की सूचना है. जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात टांगी से काटकर दंपति को मार डाला गया. हत्या का आरोप दंपति के बेटे गुजुआ महतो पर लगा है. घटना की सूचना बुधवार की सुबह पुलिस को मिली. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन करने में जुट गयी. आरोपी बेटे की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-09-june-inquiry-commission-set-up-in-roopa-tirkey-case-vaccine-price-fixed-bhartiya-jan-morcha-registered/84981/">सुबह
की न्यूज डायरी |09 जून|रूपा तिर्की केस में जांच आयोग गठित |वैक्सीन की कीमत तय |भारतीय जन मोर्चा पंजीकृत |फिर चलेगी स्पेशल ट्रेन |वैष्णो देवी मंदिर में अगलगी | सहित अन्य खबरें व कई वीडियो नशे की हालत में दिया घटना को अंजाम
जानकारी के अनुसार दंपति की हत्या कर उनका बेटा फरार हो गया. बताया गया कि आरोपी बेटा गुजुआ महतो देर रात नशे की हालत में अपने माता पिता से झगड़ा कर रहा था. झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया कि सनकी बेटे ने अपने माता-पिता की टांगी से काटकर हत्या कर दी. वारदात की जानकारी पुलिस को देर रात मिल गयी थी. लेकिन दुर्गम इलाका होने के कारण पुलिस सुबह घटनास्थल पहुंची
इसे भी पढ़ें : एसपी">https://lagatar.in/sahibganj-sp-held-a-review-meeting-told-the-shos-if-crime-flourish-they-will-be-responsible/85057/">एसपी
ने समीक्षा बैठक की, थानेदारों से कहा, अपराध, अवैध कारोबार फले-फूले तो जिम्मेदार होंगे मारपीट के आरोप में जेल जा चुका है आरोपी
जानकारी के अनुसार आरोपी गुजुआ महतो मां-बाप के साथ मारपीट करने के आरोप में पहले भी जेल जा चुका है. 2020 में खूंटी पुलिस से माता-पिता की शिकायत पर उसे गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया था. 6 महीने पहले ही वह जेल से बाहर आया था. [wpse_comments_template]