Search

नमो एप डाउनलोड करें और पाएं PM मोदी से मिलने का मौका - संजय सेठ

Ranchi: विकसित भारत का ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए भाजपा महानगर की ओर से रांची के अलबर्ट एक्का चौक के पास शिविर लगायी गई. शिविर में रांची सांसद संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह, महानगर अध्यक्ष केके गुप्ता समेत कई नेता मौजूद थे. सांसद ने कहा कि अपने स्मार्ट फोन में नमो एप डाउनलोड करके विकसित भारत ब्रांड एंबेसडर बना जा सकता है. ब्रांड एंबेसडर बनने वाले को पीएम मोदी से मिलने का मौका मिलेगा. विधायक सीपी सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले साढ़े 9 सालों से सैकड़ों जनकल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं. जिन लोगों ने इन योजनाओं का लाभ लिया है, वह भी इस एप के जरिये पीएम मोदी को धन्यवाद दे सकते हैं. शिविर में कुल 243 लोग ब्राड एंबेसडर बने. केके गुप्ता ने कहा कि यह शिविर अब नियमित रूप से शहर के प्रमुख स्थानों में लगाई जायेगी. शिविर में महानगर भाजपा के महामंत्री वरुण, बलराम सिंह, संतोष कुमार, जीतेन्द्र वर्मा,शौर्य पूजा सिंह, सूर्यप्रभात, रोमित नारायण सिंह,सुचिता सिंह, अरविंद सिंह पिंटु समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे. इसे भी पढ़ें -रांची">https://lagatar.in/krishna-kant-mishra-becomes-cjm-of-ranchi-civil-court-new-cjm-appointed-in-18-districts/">रांची

सिविल कोर्ट के CJM बने कृष्ण कांत मिश्रा, 18 जिलों में नये सीजेएम नियुक्त
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp