बोकारो : 11 नवंबर को चास मुफस्सिल थाना मे दहेज के लिए हत्या का मामला दर्ज कराया गया. पुलिस ने बताया कि बीती रात ग्राम पुपुनकी में नगमा खातून का शव संदिग्ध हालत में मिला है. मृतका के भाई तनवीर अंसारी ने बहनोई हासमी रजा व उनके पांच भाइयों सहित उनकी मां को अभियुक्त बनाकर दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा यह हत्या है या आत्महत्या. यह भी पढ़ें : नाले">https://lagatar.in/body-of-bccl-worker-found-in-drain/">नाले
में मिला बीसीसीएल कर्मी का शव [wpse_comments_template]
चास मुफस्सिल थाना में दहेज हत्या का मामला

Leave a Comment