Ghatshila / Gudabanda : गुड़ाबांदा प्रखंड के कुमड़ाशोल गांव में रविवार को आयोजित किसान सम्मेलन में कई दिग्गजों का जुटान हुआ. भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्रीबत्स घोष की अध्यक्षता में हुए इस सम्मेलन में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, घाटशिला के पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, पोटका की पूर्व विधायक मेनका सरदार तथा पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी शामिल हुए.
10 माह पहले धान बेचा, अब तक भुगतान नहीं हुआ
सम्मेलन में डॉ गोस्वामी ने कहा कि राज्य के किसान हेमन्त सरकार के किसान विरोधी रवैये से परेशान हैं. 10 महीने पहले धान क्रय केन्द्रों में बेचे गए धान की राशि का अबतक किसानों को भुगतान नहीं हुआ है. किसानों को जरूरी कार्यों के लिए भी प्रखंड कार्यालयों का बार-बार चक्कर लगाना पड़ता है. प्रखंड कार्यालयों में दलाल हावी हैं. आजादी के 75 वर्षों के बाद भी गुड़ाबांदा प्रखंड में शिक्षा, स्वास्थ्य, सुविधाएं तथा रोजगार की कोई व्यवस्था नहीं है. गुड़ाबांदा के लोगों को इलाज के लिए ओड़िशा के अस्पतालों पर निर्भर रहना पड़ता है. किसानों की आय दोगुनी करने के लिए पीएम संकल्पित
पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानों की आय दोगुनी करने के लिए संकल्पित है. प्रतिवर्ष धान के समर्थन मूल्यों में वृद्धि की जा रही है. किसानों को कृषि कार्य में सहायता के लिए केन्द्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत प्रत्येक किसान को 6 हजार रुपए प्रति वर्ष अनुदान दे रही है. पूर्व विधायक मेनका सरदार ने कहा कि राज्य सरकार से विकास की उम्मीद नहीं की जा सकती. राज्य में विकास योजनाओं की गति धीमी हो गई है. भाजपा गुड़ाबांदा क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध
प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार गरीबों तथा किसानों के कल्याण के लिए अनेकानेक जनकल्याणकारी कार्यक्रम चला रही है. भाजपा गुड़ाबांदा क्षेत्र के विकास के प्रति प्रतिबद्ध है. सम्मेलन में स्वागत भाषण जिला अध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती ने दिया तथा कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष हिमान्शु मिश्रा ने किया. सम्मेलन को भाजयुमो जिला अध्यक्ष रंगलाल महतो, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष नौशाद आलम, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रंजीत बाला, किसान मोर्चा के जिला मंत्री सुमंत श्यामल, ब्रजेश मिश्रा, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष रतन लाल राऊत तथा किसान मोर्चा के जिला प्रभारी सदानंद महतो ने संबोधित किया. इस अवसर पर एसटी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष नंद किशोर सिंह, भाजयुमो जिला महामंत्री दुर्गा पद गिरि, जिला मीडिया प्रभारी सुरेश माहाली, मिठुन जेना, मुन्ना पाल, बिल्टू प्रधान, मुखिया सपन सिंह, भूषण चन्द्र महतो, तन्मय दास, कमल सीट, आशीष बासुरी, सुब्रत राना, बाप्कु महतो, सिद्धेश्वर कालिन्दी, प्रणव पातर तथा समीर राणा विशेष रूप से शामिल थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment