Ranchi : नेशनल आईएमए के सोशल मीडिया की स्टैंडिंग कमिटी के नए सदस्यों का चयन किया गया है. इसमें आईएमए झारखंड के सेक्रेट्री डॉ प्रदीप कुमार सिंह को इसका सदस्य बनाया गया है. पहली बार झारखंड के किसी डॉक्टर को जिम्मेवारी दी गई है. डॉ प्रदीप ने बताया कि हमारा काम देशभर में डॉक्टरों के लिए चल रही गतिविधियों की मॉनिटरिंग और पूरे सोशल मीडिया के प्रभारी के रूप में काम करना होगा. आईएमए की 143वीं बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में यह निर्णय लिया गया. बता दें कि डॉ प्रदीप कुमार सिंह झारखंड में डॉक्टरों के हक और आवाज के लिए काफी मुखर रहते हैं. इसे भी पढ़ें – हाईकोर्ट">https://lagatar.in/the-high-court-asked-the-government-when-will-the-survey-of-land-in-jharkhand-be-completed/">हाईकोर्ट
ने सरकार से पूछा- झारखंड में जमीन का सर्वे कब तक पूरा होगा? [wpse_comments_template]

आईएमए स्टैंडिग कमिटी सोशल मीडिया के सदस्य बने डॉ प्रदीप
