Search

DRDO ने निकाली अप्रेंटिस पदों के लिए वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

Lagatar Desk : DRDO ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए जॉब का सुनहरा अवसर दिया है. उम्मीदवार फिटर, मशीनिस्ट, टर्नर, कारपेंटर, इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक, वेल्डर समेत अन्य अपरेंटिस के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए कुल 79 पोस्ट रिक्त हैं. उम्मीदवार इन पदों पर 17 मई 2021 तक आवेदन कर सकते है. आवेदन नोटिफिकेशन देखने के लिए उम्मीदवार DRDO  की ऑफिसीयल वेबसाइट  http://www.drdo.gov.in 

जा कर नोटिफिकेशन डिटेल देख सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन करने की शुरु तिथि – 16 अप्रैल 2021

आवेदन करने की अंतिम तिथि – 17 मई 2021

वैकेंसी डिटेल

फिटर – 14 पोस्ट

मशीनीस्ट - 06 पोस्ट

टर्नर - 04 पोस्ट

कारपेंटर - 03 पोस्ट

इलेक्ट्रीशियन - 10 पोस्ट

इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक - 09 पोस्ट

मैकेनिक (मोटर वाहन) - 03 पोस्ट

वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) - 07

कंप्यूटर और मैकेनिक - 02 पोस्ट

कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA) - 05 पोस्ट

डिजिटल फोटोग्राफर - 06 पोस्ट

सेक्रेटेरियल असिस्टेंट - 08 पोस्ट

स्टेनोग्राफर (हिंदी) - 01 पोस्ट

स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) - 01 पोस्ट

कुल पोस्ट – 79

ऑफिसीयल वेबसाइट - http://www.drdo.gov.in 



क्वालिफिकेशन डिटेल

अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों 10वीं पास के साथ-साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई की डिग्री सर्टिफिकेट होना आवश्यक है.

आयु सीमा

नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों का आयु सीमा कम से कम 14 वर्ष होना चाहिए.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्ट कर तैयार किए गए मेरीट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा.

-10वीं और आईटीआई परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.

सैलरी डिटेल

-फिटर, मशीनिस्ट, टर्नर, बढ़ई, इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक, वेल्डर के लिए शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट को - 8050 रुपये प्रतिमाह दिए जाएगें.

-डिजिटल फ़ोटोग्राफर, स्टेनोग्राफर, सेक्रेटेरियल असिस्टेंट, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, कंप्यूटर और मैकेनिक के लिए सार्टलिस्टेड कैंडिडेट को - 7700 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगें.

ऐसे करें आवेदन

अप्रेंटिस के पोस्ट पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को अप्रेंटिसशिप के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. यहां इस दिए लिंक पर उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. apprenticeshipindia.org. रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवार नोटिफिकेशन डिटेल में दिए गए आवेदन को डाउनलोड करें और 10वीं, आईटीआई सर्टिफिकेट, मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र, आईडी प्रूफ डॉक्यूमेंट्स भर कर और सारे डिटेल का फोटोकॉपी करवा कर एक पीडीएफ बनाए और 17 मई तक दिए गए ईमेल ऑडी पर admintbrl@tbrl.drdo.in  मेल करें.

Follow us on WhatsApp