Search

पेयजल घोटाला पार्ट -4 - दो साल पहले नल कनेक्शन का पैसा देकर खेत का पानी पी रहे बोदरा के ग्रामीण

Bismay Alankar हजारीबाग जिला में ग्रामीण वृहत पेयजल आपूर्ति योजना में गड़बड़ी की शिकायतों और अफसरों की लापरवाही की तीन किस्तें आप पढ़ चुके हैं. पेयजल घोटाला के पार्ट-4 में जानिए किस वजह से यह महत्वाकांक्षी योजना ध्वस्त हो गयी. Hazaribagh : चुरचू के बोदरा में भी पेयजल योजना में भारी धांधली हुई है. 98 फीसदी राशि खर्च हो चुकी है. मगर 10 टोलों में कनेक्शन ही नहीं दिया गया है. एमआइएस में फर्जी इंट्री की गयी है. दो साल पहले ग्रामीणों ने नल कनेक्शन का पैसा और एक माह की जलापूर्ति का शुल्क लेने के बावजूद एक बूंद पानी नहीं पहुंचा है. ग्रामीण खेत में जमा पानी पीने को विवश हैं. इसे भी पढ़ें -पेयजल">https://english.lagatar.in/drinking-water-scam-part-2-executive-engineer-also-released-the-maintenance-amount-by-declaring-the-incomplete-plan-as-complete/42408/">पेयजल

घोटाला पार्ट 2- कार्यपालक अभियंता ने अपूर्ण योजना को पूर्ण बताकर मेंटेनेंस राशि भी निर्गत कर दी

योजना को चालू बताया, लेकिन हकीकत इसके उलट

ग्रामीण वृहत पेयजल आपूर्ति योजना में घोटाले की पड़ताल के चौथे दिन लगातार.इन">https://english.lagatar.in/">लगातार.इन

संवाददाता चुरचू ब्लॉक पहुंचा. वहां बोदरा के पास एक जल मीनार है. इसी जल मीनार से चुरचू और उसके आसपास के इलाके में पेयजल आपूर्ति की जाती है. इस योजना की लागत राशि 6 करोड़ 57 लाख 57 हज़ार 474 रुपये है. 31 जनवरी 2021 तक 6 करोड़ 26 लाख 56 हज़ार से अधिक की निकासी कर ली गयी थी. यह भी बताया गया कि सारा काम पूरा हो चुका है. यह योजना चालू हालत में है. विभाग को भी ऐसी ही रिपोर्ट सौंपी गयी है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 70 फीसदी घरों में पानी का कनेक्शन दे दिया गया है और योजना को 98% तक पूर्ण बताया गया है. इसे भी पढ़ें -पेयजल">https://english.lagatar.in/drinking-water-scam-part-3-work-incomplete-but-taking-full-money-of-maintenance-for-2-years/42693/">पेयजल

घोटाला पार्ट 3 : काम अधूरा, लेकिन 2 साल से मेंटेनेंस का ले रहे पूरा पैसा

1000 घरों में मात्र 779 की इंट्री, 588 को कनेक्शन

इस योजना के तहत लगभग 1000 घरों में पानी का कनेक्शन दिया जाना था. लेकिन हकीकत में अभी तक केवल 779 घरों में कनेक्शन को लेकर एमआइएस इंट्री की गयी है. कुल वास्तविक कनेक्शन केवल 588 ही हुआ है. यानी सरकार को भी गलत आंकड़े दिये गये. बिना कनेक्शन के ही एमआइएस में 191 फर्जी इंट्री की गयी. 10 टोलों में अभी तक पाइपलाइन बिछी ही नहीं है. इसे भी पढ़ें -1">https://english.lagatar.in/mnrega-wages-of-rs-225-from-april-1-64-73-lakh-mnrega-workers-will-get-benefits/44683/">1

अप्रैल से हुआ 225 रूपये मनरेगा मजदूरी, 64.73 लाख मनरेगा श्रमिकों को मिलेगा लाभ

जहां सबसे ज्यादा जरूरत वहां पानी पहुंचा ही नहीं

बोदरा गांव के आस-पास के टोलों में ग्रामीणों से नल कनेक्शन का पैसा दो साल पहले ही ले लिया गया था. इसके साथ एक महीने का पानी का पैसा भी अग्रिम ले लिया गया. लेकिन आज तक उनके घरों में एक बूंद भी पानी नहीं पहुंचा है. लोग पैसा देकर पछता रहे हैं. इलाके के लोग खेत में जमे पानी को पेयजल के रूप में इस्तेमाल करते हैं. पानी की सबसे अधिक जरूरत इसी टोले को थी. लेकिन कई बार वरिष्ठ अधिकारियों और जनता दरबार में शिकायत करने के बाद भी यहां पेयजल आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी. https://english.lagatar.in/mamta-banerjee-said-i-will-definitely-win-from-nandigram-amit-shah-said-didi-is-losing-in-nandigram/44688/

https://english.lagatar.in/worm-found-in-corona-infected-patient-admitted-to-rims-trauma-center/44687/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp