पत्थर चालक के पैर में लगा
जानकारी के अनुसार सीसीएल b&k एरिया के डीडी माइंस में सीसीएलकर्मी वाहन चालक तस्बीर खान एक्सप्लोसिव लेकर गाड़ी से माइंस गया हुआ था. इसी दौरान माइंस में एक्सप्लोसिव को डाला गया. गाड़ी लेकर वापस आने के क्रम में गाड़ी फंस गया. तभी माइंस के ओबी को ब्लास्ट किया गया. इसमें ब्लास्टिंग से पत्थर उड़ते हुए गाड़ी के दरवाजे को तोड़ते हुए चालक के पैर में जा लगा. चालक का पैर पूरी तरह से फ्रैक्चर हो गया. इसे भी पढ़ें- बेरमो">https://lagatar.in/indian-athletics-team-manager-welcomed-in-bermo-athletes-identity-increased/143781/">बेरमोमें भारतीय एथलेटिक्स टीम के प्रबंधक का स्वागत, खिलाड़ियों की पहचान बढ़ी
चास के निजी नर्सिंग होम में भर्ती
इस घटना के बाद घायल चालक को चास के निजी नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया गया है. चालक ने पूरी घटना को बताते हुए कहा कि माइंस में गाड़ी ऊपर ले जाने के क्रम में फंस गई. आगे पीछे कर ही रहे थे कि ब्लास्टिंग का पत्थर उड़कर गाड़ी के गेट में लगते हुए शीशे को चकनाचूर कर दिया. जबकि गाड़ी हटने के बाद वहां ब्लास्टिंग करना था. इसे भी पढ़ें- बिष्टुपुर">https://lagatar.in/bistupur-ruchi-narendran-spoke-on-mobile-phone-security-todays-child-has-more-practical-knowledge-of-technology/144077/">बिष्टुपुर: मोबाइल फोन सुरक्षा पर रुचि नरेंद्रन बोली, आज के बच्चे को टेक्नोलॉजी का व्यवहारिक ज्ञान अधिक [wpse_comments_template]