Search

राइट टू सर्विस के तहत 45 दिनों में बनना है ड्राइविंग लाइसेंस, लेकिन लग रहे 3 महीने

Chulbul Ranchi : ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में लोगों को काफी लंबा समय लगता है. लर्निंग लाइसेंस से लेकर ड्राइविंग लाइसेंस बनने में अब दो-तीन महीने या उससे भी अधिक समय लग जाता है. डिजिटल इंडिया को प्रमोट करने के लिए सरकार हर कार्यालय और हर काम के लिए डिजिटल मोड को अपना रही है. इसे भी पढ़ें -महाराष्ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-10-newborn-deaths-due-to-fire-in-district-hospital-in-bhandara-amit-shah-mourns/16515/">महाराष्ट्र

: भंडारा के जिला अस्पताल में आग लगने से 10 नवजात की मौत, अमित शाह ने जताया शोक

ज्यादातर प्रक्रिया हो रही ऑनलाइन

इसी के तहत अब ड्राइविंग लाइसेंस की भी ज्यादातर प्रक्रिया ऑनलाइन ही की जाती है. जैसे – लाइसेंस के लिए ऑनलाइन निवेदन, डॉक्यूमेंटस अपलोड करना, ड्राइविंग क्लास और टेस्ट के लिए स्लॉट बुक करना आदि. पहले इसे बनाने में अभी के मुताबिक कम समय लगता था. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/state-government-provided-modern-recurve-bow-for-better-performance-to-other-players-including-komalika-of-jharkhand/16512/">झारखंड

की कोमालिका सहित अन्य दो खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए राज्य सरकार ने उपलब्ध कराया आधुनिक रिकर्व धनुष

पहले स्लॉट बुकिंग का नहीं था झंझट

पहले लाइसेंस के लिए क्लास और ऑनलाइन टेस्ट नहीं था. जिसके लिए स्लॉट बुकिंग के लिए कोई झंझट नहीं था. साथ ही पहले राज्य सरकार के राइट टू सर्विस एक्ट के तहत ड्राइविंग लाइसेंस बनने में 45 दिन का समय निर्धारित था. यह एक्ट अब भी लागू है पर अब लगभग 45 दिनों का समय ड्राइविंग टेस्ट के लिए स्लॉट के इंतजार में बीत जाता है. इसे भी पढ़ें -जानें">https://lagatar.in/know-what-is-special-in-jharkhand-combined-civil-services-exam-rules-2021/16508/">जानें

झारखंड कंबाइंड सिविल सर्विसेज परीक्षा रूल्स-2021 में क्या है खास

एनआईसी की वजह से होती है देरी, राइट टू सर्विस लागू नहीं : डीटीओ रांची

इसके बारे में जानकारी देते हुए रांची डीटीओ प्रवीण कुमार प्रकाश ने बताया कि पहले जब ऑनलाइन सर्विस नहीं थी. तब लाइसेंस बनने में 45 दिन लगता था. पर अब ऑनलाइन होने के बाद सब कुछ इसी पर निर्भर है. इसे भी पढ़ें -रांची">https://lagatar.in/cnt-land-robbery-continues-in-ranchi-a-poor-munda-pleading-under-abu-raj/16409/">रांची

में जारी है CNT जमीन की लूट का खेल, अबुआ राज में गुहार लगा रहा एक गरीब मुंडा

सभी चीजे पब्लिक डोमेन में है

राइट टू सर्विस एक्ट तब है जब ऑफिस में सभी प्रक्रिया की जायेगी. अब सभी चीजे पब्लिक डोमेन में है. इंट्री, स्लॉक बुक, लर्निंग स्लॉट, डीएल स्लॉट सभी आपकों खुद से बुक करना है. जो पावर था वो हमने पब्लिक में ही दे दिया है. राइट टू सर्विस एक्ट उसमें अप्लाई नहीं होता है. अब यह सभी चीजे एनआईसी के फंक्सन में चला गया है. तो उसमें आपके उपर है कि आप कब स्लॉट बुक करते है. इसे भी पढ़ें -हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-cid-begins-investigation-into-famous-maheshwari-family-scandal/16500/">हजारीबाग:

सीआईडी ने चर्चित माहेश्वरी परिवार कांड की जांच की आरंभ

क्या है ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए पहले आपको 6 महीने का लर्निंग लाइसेंस बनवाना होगा. इसके लिए पहले आपको लर्निग लाइसेंस के लिए ही अप्लाई करना होगा. लर्निंग लाइसेंस बनने के बाद ही आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते है. इसे भी पढ़ें -लातेहार">https://lagatar.in/latehar-deputy-commissioner-inspected-the-colliery-recovered-98-thousand-penalty-from-vehicles/16497/">लातेहार

उपायुक्त ने कोलियरी का निरीक्षण किया, वाहनों से 98 हजार दंड वसूला

कैसे करें अप्लाई

1. एप्लिकेशन फॉर्म भरे. 2. डॉक्यूमेंटस अपलोड करे. 3. फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करे. 4. लर्निंग लाइसेंस के लिए स्लॉट बुक करे. 5. फी की भुगतान करे. इसके बाद लगभग एक महिने में आपका लर्निंग लाइसेंस बनकर आयेगा. जिसके बाद आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते है. 1. एप्लिकेशल फॉर्म भरे. 2. डॉक्यूमेंट अपलोड करे. 3. फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करे. 4. डीएल टेस्ट के लिए स्लॉट बुक करे. 5. फी का भुगतान करे. इसके बाद जिस दिन का आपका स्लॉट बुक है. उस दिन जाकर टेस्ट दे. टेस्ट के लगभग एक महीने के आस-पास आपका ड्राइविंग लाइसेंस बन जायेगा. इसे भी पढ़ें -बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-dc-released-8th-book-of-deepak-question-another-ayodhya/16468/">बोकारो:

डीसी ने किया दीपक सवाल की 8वीं पुस्तक ‘एक और अयोध्या…’ का विमोचन
Follow us on WhatsApp