Search

जन्मदिन मनाने जा रहे बाइक सवार को नशे में धुत कार चालक ने मारी टक्कर, लोगों ने किया हंगामा

Jamshedpur : बिरसानगर के मोहरदा बस्ती में बुधवार की शाम कार की ठोकर से एक बाइक सवार युवक घायल हो गया. घटना के बाद बस्ती के लोगों ने कार चालक को घेर लिया और उसकी पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया. वहीं गुस्साए लोगों ने घटनास्थल पर जमकर हंगामा किया. लोगों के रोष को देखते हुए पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने जांच में पाया कि कार चालक सतीश साह शराब के नशे में धुत था. पूछताछ में पता चला कि उसने अपने साथियों के साथ बड़ाबाकी पुलिया के नीचे शराब पी थी. पुलिस ने स्थानीय लोगों को समझाकर सड़क से हटाया. कार चालक सतीश ने बताया कि उसकी कार में कार मालिक भी बैठा था. लेकिन घटना के बाद वह कार से कूदकर फरार हो गया. कार पर झामुमो का झंडा लगा था. इसे भी पढ़ें-  गोमिया">https://lagatar.in/gomiyas-daughters-magic-new-idea-given-for-organic-farming-through-the-floating-garden-of-hyacinth/11916/">गोमिया

की बेटी का कमाल : जलकुंभी का तैरता बगीचा के जरिए ऑर्गेनिक खेती का दिया नया आइडिया

बाइक चालक को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर गए लोग

बाइक चालक राहुल गोप शाम अपने जन्मदिन का सामान खरीदकर हुरलुंग की तरफ जा रहा था. इसी बीच हुरलुंग की ओर से तेज रफ्तार में आ रही कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. इससे वह बुरी तरह घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोग उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में लेकर गए.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp